[ad_1]
इस ट्रेंड को X (पहले ट्विटर) पर सबसे पहले वायरल किया नलिनी की किचन नाम की एक यूज़र ने. उन्होंने लिखा, “मैं चाहती हूं कि हर रेस्टोरेंट में लाइव किचन का CCTV लगाया जाए, ताकि हम सब देख सकें कि खाना कैसे और कितनी सफाई से तैयार हो रहा है.”
क्यों जरूरी है किचन का लाइव होना?
हर रेस्टोरेंट अपनी किचन की तारीफ करता है- कहते हैं हमारे यहां साफ-सफाई है, हाइजीन है, फ्रेश इंग्रेडिएंट्स हैं. लेकिन क्या ग्राहक को यह सब दिखाई देता है? बिल्कुल नहीं. अब अगर कोई रेस्टोरेंट किचन में कैमरे लगाकर लाइव स्ट्रीम दिखाने लगे, तो ग्राहक को न सिर्फ भरोसा मिलेगा, बल्कि यह रेस्टोरेंट की ब्रांडिंग का भी नया तरीका हो सकता है. सोचिए, एक फैमिली रेस्टोरेंट जहां आप अपने बच्चों को दिखा सकें कि उनका खाना कैसे बन रहा है, इससे रेस्टोरेंट की ईमेज एकदम पारदर्शी और जिम्मेदार बनती है.
ग्राहकों को: उन्हें साफ-सफाई दिखेगी, खाना बनाने का तरीका समझ आएगा, और वे निश्चिंत होकर ऑर्डर करेंगे.
डिलीवरी यूज़र्स को: ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले लोग भी ऐप पर लाइव किचन देख सकें तो खाना लेट होने पर भी भरोसा बना रहेगा.
I want every restaurant to display live kitchen CCTV – so we all see the hygiene, cleanliness, and how the food is actually prepared. pic.twitter.com/YqdcbMuWNr
[ad_2]
Source link