Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Live Kitchen CCTV in Restaurant: आजकल जब बाहर खाना ऑर्डर करते हैं या किसी कैफे-रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाते हैं, तो दिमाग में एक सवाल जरूर आता है कि पता नहीं ये खाना बना कैसे है? किचन के अंदर क्या हो रहा है, सफाई कैसी है, जो बना रहा है वो कितना साफ है- ये सब चीजें ग्राहक को नहीं दिखतीं. लेकिन सोचिए अगर रेस्टोरेंट के हर टेबल से आप अपने ऑर्डर बनते हुए लाइव देख सकें? जी हां, एकदम उसी तरह जैसे होटल के बाहर लिखा होता है- Live From Our Kitchen और टीवी स्क्रीन पर किचन लाइव चल रहा हो. इस ट्रेंड की मांग अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से हो रही है.

इस ट्रेंड को X (पहले ट्विटर) पर सबसे पहले वायरल किया नलिनी की किचन नाम की एक यूज़र ने. उन्होंने लिखा, “मैं चाहती हूं कि हर रेस्टोरेंट में लाइव किचन का CCTV लगाया जाए, ताकि हम सब देख सकें कि खाना कैसे और कितनी सफाई से तैयार हो रहा है.”

उनका यह ट्वीट हजारों लोगों तक पहुंच चुका है, और हर कोई इस बात से सहमत है कि अगर खाना पारदर्शिता से बन रहा है, तो विश्वास और स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं.

क्यों जरूरी है किचन का लाइव होना?
हर रेस्टोरेंट अपनी किचन की तारीफ करता है- कहते हैं हमारे यहां साफ-सफाई है, हाइजीन है, फ्रेश इंग्रेडिएंट्स हैं. लेकिन क्या ग्राहक को यह सब दिखाई देता है? बिल्कुल नहीं. अब अगर कोई रेस्टोरेंट किचन में कैमरे लगाकर लाइव स्ट्रीम दिखाने लगे, तो ग्राहक को न सिर्फ भरोसा मिलेगा, बल्कि यह रेस्टोरेंट की ब्रांडिंग का भी नया तरीका हो सकता है. सोचिए, एक फैमिली रेस्टोरेंट जहां आप अपने बच्चों को दिखा सकें कि उनका खाना कैसे बन रहा है, इससे रेस्टोरेंट की ईमेज एकदम पारदर्शी और जिम्मेदार बनती है.

किसे होगा सबसे ज़्यादा फायदा?

ग्राहकों को: उन्हें साफ-सफाई दिखेगी, खाना बनाने का तरीका समझ आएगा, और वे निश्चिंत होकर ऑर्डर करेंगे.

रेस्टोरेंट्स को: ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा, ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी और सफाई को लेकर टीम भी सतर्क रहेगी.

डिलीवरी यूज़र्स को: ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले लोग भी ऐप पर लाइव किचन देख सकें तो खाना लेट होने पर भी भरोसा बना रहेगा.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment