[ad_1]
Last Updated:
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में साक्षी तंवर की एंट्री हो रही है. वह शो में पार्वती का किरदार निभाएंगी. इस क्रॉस ओवर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस शो के एक एपिसोड के लिए साक्षी एक मोटी रकम ले रही हैं.

मुंबई. टीवी की टॉप एक्ट्रेस रहीं साक्षी तंवर फिर से पार्वती के रोल में नजर आने वाली हैं. उन्होंने साल 2000 में आए टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. शो में उन्होंने पार्वती का किरदार निभाया और लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी. यह शो 2008 तक टीवी पर आया, लेकिन साक्षी इस किरदार को लेकर आज भी चर्चा में रहती हैं. अब वह एकता कपूर के दूसरे क्लासिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नज आएंगी. इसके लिए उन्हें स्मृति ईरानी के बराबर फीस मिल रही है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में ‘कहानी घर घर की’ पार्वती की एंट्री को क्रॉसओवर माना जा रहा है. इसे लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड है. खासकर यह जानने के लिए कि पार्वती ने तुलसी की दुनिया में एंट्री क्यों की है? मेकर्स ने पार्वती की एंट्री की वजह को पूरी तरह से सीक्रेट रखा है. वहीं, शो से जुड़े एख सूत्र ने दावा किया है कि साक्षी तंवर इस खास एंट्री के लिए बेहद बड़ी फीस ले रही हैं.
प्रोडक्शन के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, साक्षी तंवर अपनी कैमियो के लिए ‘क्योंकि साास भी कभी बहू थी 2’ में हर एपिसोड के लिए 12-14 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं. सूत्र ने बताया,“एकता चाहती थीं कि कोई ऐसा हो जो तुरंत नॉस्टैल्जिक असर पैदा करे, और साक्षी इसके लिए बिल्कुल सही फिर बैठती हैं.”
साक्षी तंवर और स्मृति ईरानी ने टीवी को दी नई दिशा
स्मृिति ईरानी की फीस
पार्वती के ‘क्योंकि यूनिवर्स’ में आने का असली कारण अभी सीक्रेट रखा गया है, शुरुआती चर्चा से लगता है कि यह शो के प्लॉट रीबूट में एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है. स्मृति ईरानी ने हाल ही में न्यूज18 चौपाल 2025 में 14 लाख रुपए की फीस होने पर कहा था कि उन्होंने बरसों से मेहनत की है. एक मिडिल क्लास फैमिली से आई हैं, अगर इतनी फीस मिलती भी है, तो इसमें क्या गलती है
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link