Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

चेहरे पर सूजन आम नहीं है, यह एलर्जी, थायरॉयड या किडनी फेलियर का लक्षण हो सकती है. डॉ. वरुण सुरेश खन्ना के अनुसार, एक्सरसाइज, अच्छी नींद और संतुलित डाइट से इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

क्‍यों आती हैं चेहरे पर सूजन? क‍िसी गंभीर बीमारी का लक्षण तो नहीं ये, डॉक्‍टर से जानें क्‍या है वजह

चेहरे पर आने वाली सूजन कभी भी नॉर्मल नहीं होती.

हाइलाइट्स

  • चेहरे पर सूजन एलर्जी, थायरॉयड या किडनी फेलियर का लक्षण हो सकती है.
  • एक्सरसाइज, अच्छी नींद और संतुलित डाइट से सूजन नियंत्रित की जा सकती है.
  • शराब का सेवन बंद करना और हाइड्रेटेड रहना भी सूजन कम करने में मदद करता है.

कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोगों का वजन नहीं बढ़ता पर चेहरे पर सूजन सी नजर आती है. इतना ही नहीं, कई लोगों का सुबह उठकर ही चेहरे पर सूजन नजर आती है. शरीर हो या फिर चेहरा, जब भी बॉडी वॉटर या फ्लूइड जमा होने लगता है, आपको सेजन नजर आती है. लेकिन क्‍या चेहरे की ये सूजन आम घटना है, या इसपर च‍िंता जतानी चाहिए? इसे कैसे न‍ियंत्र‍ित क‍िया जा सकता है? इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं जाने माने जरनल फ‍िज‍िश‍ियन, डॉ. वरुण सुरेश खन्ना.

क्‍यों होती है शरीर या चेहरे पर सूजन
स्‍वेल‍िंग या सूजन का मतलब होता है कि हमारे शरीर में जो नसें होती हैं, रक्‍त धमन‍ियां होती हैं, पानी या फ्लूइड उसमें से लीक कर के त्‍वचा के नीचे सॉफ्ट टीशूज में जमा हो जाता है. अब ये सॉफ्ट टीशूज में पानी क्‍यों जमा हो रहा है, ये ही बड़ा सवाल है और यही बताता है कि आपको स्‍वेल‍िंग क‍िस वजह से हो रही है. ये एजर्ली की वजह से हो सकती है या फिर हार्मोनल र‍िस्‍पॉस हो सकती है.

नोएडा के प्रकाश होस्‍प‍िटल के फ‍िज‍िश‍ियन डॉ. वरुण बताते हैं क‍ि चेहरे पर आने वाली सूजन कभी भी नॉर्मल नहीं होती. फेश‍ियल स्‍वेल‍िंग को देखते हुए हमें उम्र का भी ध्‍यान रखना होता है. अगर बच्‍चों के चेहरे पर सूजन नजर आ रही है तो ये अक्‍सर क‍िसी एलर्जी की वजह से होती है. ये एलर्जी फूड से या डस्‍ट से क‍िसी भी चीज से हो सकती है. लेकिन वहीं जब क‍िसी बड़े में हम ये चेहरे पर सूजन देखते हैं तो कभी अकेले नहीं होगी. आपको इसके साथ और भी लक्षण नजर आएंगे और अक्‍सर थायरॉयड ड‍िसऑर्डर की वजह से भी होता है. अगर क‍िसी का थायरॉयड कम हो तो उसमें भी अचानक वजन बढ़ता है और वॉटर र‍िटेंशन होता है. इसी वजह से चेहरे पर या शरीर के प्रभाव‍ित ह‍िस्‍से पर सूजन बढ़ने लगती है.

डॉ. वरुण बताते हैं, ‘अगर चेहरे की सूजन क‍िसी डायब‍िटीज के मरीज में या हाई ब्‍लड प्रेशर वाले मरीज में चेरहे पर सूजन द‍िखे तो ये कई बार किडनी फेल‍ियर का भी लक्षण होती. इसमें यूर‍िन बनता है, पर वह शरीर के बाहर पानी को सही से न‍िकाल नहीं पाता. इसल‍िए शरीर में सूजन आती है. चेहरा एक ऐसी चीज है जो अक्‍सर लोगों को द‍िखता है और आपका भी ध्‍यान उस पर सबसे पहले जाता है, इसल‍िए आपके चेहरे पर सूजन होती है. डॉ. वरुण साफ करते हैं कि मौसम से फेश‍ियल स्‍वेल‍िंग का कोई सीधा कनेक्‍शन नहीं है.

रोजाना एक्सरसाइज, अच्‍छी नींद और संतुलित डाइट के साथ चेहरे की सूजन से छुटकारा पा सकते हैं. शराब का सेवन बंद करना और हाइड्रेटेड रहना भी सूजन को कम करने में मदद करता है.

homelifestyle

क्‍यों आती हैं चेहरे पर सूजन? क‍िसी गंभीर बीमारी का लक्षण तो नहीं ये

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment