[ad_1]
Last Updated:
Web Series With Unexpected Plot Twists on Zee 5: Zee5 की ये वेब सीरीज सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं देतीं, बल्कि दिमाग को झकझोरने वाले ट्विस्ट्स और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानियां भी पेश करती हैं. अगर आप कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो हर एपिसोड के बाद आपको ‘क्या वाकई ऐसा हुआ?’ कहने पर मजबूर कर दे, तो ये सीरीज आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

नई दिल्ली. ओटीटी दौर में दर्शक सिर्फ अच्छी कहानी ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसा चाहते हैं जो उन्हें चौंकाए, सोचने पर मजबूर करे और बार-बार कहानी को पलट कर देखने पर मजबूर कर दे. Zee5 ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है, जिसने थ्रिल, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर कई वेब सीरीज दी हैं, जिनके ट्विस्ट्स ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. आज Zee5 की उन वेबसीरीज के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने अनएक्सपेक्टेड प्लॉट ट्विस्ट देखने को मिले और फैंस चौंका गए.

कुणाल खेमू स्टारर ‘अभय’ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें हर एपिसोड एक नया केस लेकर आता है. लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब यह केस आपस में जुड़ने लगते हैं और एक बड़ी साजिश सामने आने लगती है. अभय प्रताप सिंह का किरदार जिस तरह से अपराधियों की सोच को समझता है, वो भी कहानी को और दिलचस्प बनाता है. सीरीज का अंत एक ऐसा चौंकाने वाला मोड़ लाता है जो दर्शकों को सोच में डाल देता है. आईएमडीबी ने इसे 8 रेटिंग दी है. इसके दो सीजन आ चुके हैं.

हुमा कुरैशी और अवंतिका दासानी की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘मिथ्या’ एक टीचर-स्टूडेंट के बीच की जटिलता को दर्शाती है. शुरुआत में तो कहानी एक प्लेजरिज़्म केस की तरह लगती है, लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड्स बढ़ते हैं, दर्शकों को एहसास होता है कि हर किरदार के पास एक छुपा हुआ सच है. इसका क्लाइमैक्स आपको पूरी तरह से चौंका देगा. इसकी IMDb रेटिंग 6.9 है.

Zee5 की ‘काफिर’ ये कहानी एक पाकिस्तानी महिला की है जो गलती से भारत में कैद हो जाती है. दीया मिर्जा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. कहानी जितनी भावनात्मक है, उतनी ही चौंकाने वाली भी. एक इंसान की पहचान, सीमा, इंसानियत और कानून के बीच के संघर्ष को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है. इसका अंत आंखें नम कर देता है. आईएमडीबी ने इसे 10 में से 8 रेटिंग दी है.

‘रंगबाज’ राजनीति, अपराध और सत्ता की पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज में जितने मजबूत किरदार हैं, उतने ही चौंकाने वाले मोड़ भी. इस सीरीज में एक्शन, ड्रामा और बेहद शॉकिंग रहस्य छिपे हैं. कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं. इसके दोनों सीजन्स को काफी पसंद किया गया. जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है. आईएमडीबी ने इसे 7.8 रेटिंग दी है.

Zee5 पर आई ‘द ब्रोकन न्यूज’ भी कुछ ऐसी ही है. दो न्यूज चैनलों की टक्कर के बीच पत्रकारिता की सच्चाई और नैतिकता की जंग को दिखाती यह सीरीज़ बेहद प्रभावशाली है. लेकिन असली चौंकाने वाला पहलू तब सामने आता है जब खबरों के पीछे के निजी एजेंडे और मीडिया की राजनीति उजागर होती है. इसमें हर किरदार की अपनी परतें हैं और हर एपिसोड के साथ कोई न कोई नया राज सामने आता है. आईएमडीबी ने इसे 7.6 रेटिंग दी है.

‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ वैसे तो यह एक रोमांटिक ड्रामा है, लेकिन इसमें जो इमोशनल ट्विस्ट आते हैं, वो दर्शकों को हैरान कर देते हैं. बेस्ट फ्रेंड्स के बीच का रिश्ता कब बदल जाता है, कैसे गलतफहमियां प्यार को तोड़ देती हैं और फिर कैसे एक सच्चाई सबकुछ बदल देती है. यह सब इस सीरीज को सिर्फ एक लव स्टोरी से बहुत आगे ले जाता है. इसकी IMDb रेटिंग 7.7 है.

‘ब्लैक विडोज’ तीन महिलाएं अपने हिंसक पतियों से पीछा छुड़ाने के लिए उन्हें मार देती हैं, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं होता कि असली खेल इसके बाद शुरू होगा. हर एपिसोड के बाद नए रहस्य सामने आते हैं. कहानी में ऐसा-ऐसा मोड़ आता है कि दर्शक तय नहीं कर पाते कि कौन किसके साथ है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है.

Zee5 पर आई ‘लॉस्ट’ यामी गौतम स्टारर कहानी एक खोजी पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक लापता युवक की तलाश में लगती है. लेकिन, उसकी यह खोज धीरे-धीरे राजनीति, मीडिया और सत्ता की मिलीभगत को उजागर करती है. इसमें जो मोड़ आता है, वो सिर्फ केस को नहीं बल्कि पत्रकार के निजी जीवन को भी प्रभावित करता है. इसकी ओपन एंडिंग भी काफी चर्चा में रही थी. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 5.7 है.
[ad_2]
Source link