[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अल्प्राजोलाम टैबलेट्स की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. 11 आरोपी गिरफ्तार हुए.

हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस ने अवैध ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया.
- क्राइम ब्रांच ने 11 मेडिकल स्टोर मालिकों को गिरफ्तार किया.
- छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट्स बरामद.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जो अल्प्राजोलाम टैबलेट्स की गैरकानूनी तरीके से सप्लाई कर रहा था. इस ऑपरेशन में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की गई. ड्रग्स के गोरखधंधे में खुलासे में SAHAYAK (सहायक) ऐप ने रियल टाइम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर 2024 को क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को दिल्ली के सोनी विहार इलाके में अवैध ड्रग्स और सायकोट्रॉपिक पदार्थ की सप्लाई को लेकर एक इंटेलिजेंस इनपुट मिला था. इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर प्रवीण राठी के नेतृत्व में एएसआई नरेश कुमार, एएसआई सतबीर सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक पारेवा, विक्की, उमेश कुमार, नवनीत और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
एक-एक कर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी
छापेमारी के दौरान, पुलिस सटीम ने दो लाख अल्प्राजोलाम टैबलेट्स बरामद की है, जिनका भार करीब 27 किलोग्राम है. इस छापेमारी के बाद पुलिस टीम को कुछ नए ठिकानों का पता चला. जिसके बाद, लोनी स्थिति अंकित शुक्ला के मेडिकल शॉप में छापेमारी की गई, जहां से लोनी से 2.4 किलोग्राम अल्प्राजोलाम टैबलेट्स (18,000 टैबलेट्स) और तनिष्क गुप्ता के घर से 400 ग्राम अल्प्राजोलाम टैबलेट्स (3,000 टैबलेट्स) बरामद किए गए है. उल्लेखनीय है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत अल्प्राजोलाम की कामर्शियल मात्रा केवल 100 ग्राम ही है.
आरोपियों ने बना रखी थी ड्रग्स की सप्लाई चेन
इन छापेमारी के बाद पुलिस को ड्रग्स के गोरखधंधे में जुड़े कई लोगों के बारे में पता चला. जिसके बाद, सिलसिलेवार तरीके से सभी ठिकानों में छापेमारी कर कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लक्ष्मण, पंकज, अंकीत शुक्ला, तनीष्क गुप्ता, विनय दूआ, राज कुमार अग्रवाल, आदित्य कुमार शर्मा, अमित कुमार अग्रवाल के तौर पर हुई है. पुलिस की जांच में जांच में यह सामने आया कि अल्प्राजोलाम टैबलेट्स एक श्रृंखला के माध्यम से आपूर्ति की जा रही थीं, जिसके तहत इन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
Delhi,Delhi,Delhi
February 25, 2025, 23:56 IST
[ad_2]
Source link