[ad_1]
Last Updated:
काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिससे क्रिकेट खिलाड़ियों और अंपायर को अपनी जान बचाने के लिए लाइव मैच में जमीन पर लेटना पड़ा. मधुमक्खियों के अचानक हमले की वजह से जो खिलाड़ी जहां था वहीं लेट गया. …और पढ़ें

लाइव मैच में मधुमक्खियों ने किया खिलाड़ियों पर हमला .
हाइलाइट्स
- काउंटी मैच में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला
- धुमक्खियों के हमले के बाद मैच को रोका गया
- खिलाड़ियों और अंपायर ने लेटकर बचाई जान
नई दिल्ली. बारिश या तूफान की वजह से क्रिकेट मैच को रुकते हुए आपने जरूर देखें होंगे. लेकिन काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के एक मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा. इस मैच में न तो बारिश आई और न ही तूफान.फिर भी इस मुकाबले को बीच में क्यों रोकना पड़ा. यही नहीं, खिलाड़ियों और अंपायर को बीच मैदान पर लेटकर अपनी जान बचानी पड़ी. वॉर्सेस्टरशर और एसेक्स से बीच वॉर्सेस्टर में खेले जा रहे मैच में मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के झुंड को देखते ही सभी खिलाड़ी और अंपायर जो जहां था वहीं लेट गया. तब जाकर कहीं उनकी जान बची.यह पल बेहद डरावना था. हालांकि बाद में खेल दोबारा शुरू हुआ.
वॉर्सेस्टर में जारी वॉर्सेस्टरशर और एसेक्स (Worcestershire vs Essex) के बीच मैच में मधुक्खियों का हमला वॉर्सेस्टरशर की बैटिंग के दौरान हुआ. इस मैच में एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एसेक्स की टीम जब बैटिंग कर रही थी, तभी अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड मैदान में आ गया. जिसके बाद सभी खिलाड़ी और अंपायर बचने के लिए मैदान पर लेट गए. कुछ देर तक दर्शकों को समझ नहीं आया कि आखिर लाइव मैच में ऐसा क्यों हो रहा है. लेकिन बाद में कॉमेंटेटर ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले की वजह से खिलाड़ी और अंपायर ने ऐसा किया. खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. बाद में जब मधुमक्खियां वहां से गईं उसके बाद मैच को दोबारा शुरू कराया गया. गनीमत रही कि मधुमक्खियों ने किसी को काटा नहीं.
[ad_2]
Source link