Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Anya Bangar coming back India: टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ के बेटे आर्यन लड़का से लड़की बन गए हैं. आर्यन को क्रिकेट खेलते खेलते अहसास हुआ और उन्होंने खुद को लड़के से लड़की बनने का फैसला कर लिया.आ…और पढ़ें

क्रिकेट खेलते-खेलते हुआ अहसास… लड़का से लड़की बना क्रिकेटर, हो रही घर वापसी

आर्यन से अनाया बनी क्रिकेटर भारत आ रही है.

हाइलाइट्स

  • 24 साल के आर्यन हाल के वर्षों में अपना जेंडर चेंज कराया था
  • संजय बांगड़ के बेटे आर्यन अब अनाया बन चुके हैं
  • अनाया अप्रैल में भारत आ रही हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ के बेटे आर्यन लड़का से लड़की बन गए हैं. आर्यन अब अनाया नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने दो साल पहले हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी करवाई थी. सर्जरी के बाद आर्यन ने अपना नाम बदलकर अनाया रख लिया था.लड़की बनने के बाद अनाया की पहली बार घर वापसी हो रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर भारत आने की जानकारी दी है. अनाया ने कहा कि वह अपने असली रूप में भारत आ रही हैं. जब आर्यन ने अपना जेंडर चेंज कराया था, उसका अनुभव उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया था कि ये आसान नहीं होता. अनाया मैनचेस्टर में रहती हैं.वह वहीं पर किसी क्लब से क्रिकेट खेलती हैं. वह मेंस के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं और लेफ्ट हैंड बैट्समैन रह चुके हैं.

अनाया बांगड़ (Anaya Bangar)  ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इंडिया तैयार हो, मैं वापस आ रही हूं.पहली बार मैं इंडिया वापस आ रही हूं. पहली बार मैं असली रूप में वापस आ रही हूं. मैंने इस नजर से कभी भी इंडिया को महसूस नहीं किया. लेकिन अब समय आ गया है.मेरे इस सफर का जो हिस्सा रहे हैं और मेरे दोस्त, उनसे अप्रैल में मिलते हैं.’

बाबर आजम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी गंवा दी नंबर वन की कुर्सी… शुभमन गिल की लगी लॉटरी



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment