Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

क्रिसमस पर नोएडा के इन माल्स में मनाएं उत्सव, बच्चों के लिए है बेहद खास, खूब करेंगे मस्ती

सुमित/नोएडा: क्रिसमस के करीब आते ही दिल्ली-एनसीआर में उत्सव का माहौल अपने चरम पर है. हर ओर रौनक, रोशनी और खुशियों का माहौल छाया हुआ है. अगर आप भी नोएडा में रहकर इस खास मौके को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के प्रमुख मॉल्स आपके क्रिसमस को खास और जादुई बनाने के लिए तैयार हैं. चमचमाती सजावट, रंगीन लाइट्स और मनोरंजक गतिविधियों के साथ ये मॉल्स आपके त्योहार को यादगार बना देंगे. इसके साथ ही नोएडा के सेक्टर 34 में स्थित चर्च में भी जाकर ये दिन खास बना सकते हैं.

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में क्रिसमस फिएस्टा

सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस को भव्य रूप से मना रहा है. 10 से 31 दिसंबर तक चलने वाले क्रिसमस फिएस्टा में हस्तनिर्मित क्राफ्ट्स, स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन और कैरोल सिंगिंग जैसी खास गतिविधियां शामिल हैं. इसके अलावा  25 दिसंबर को एक खास 25 किलोमीटर की दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी क्रिसमस की ऊर्जा और उत्साह का हिस्सा बन सकते हैं.

गौर सिटी मॉल, स्पेक्ट्रम के साथ GIP मॉल में बच्चों के लिए रोमांचक कार्यक्रम

गौर सिटी मॉल अपने भव्य क्रिसमस ट्री और विशेष गतिविधियों के लिए जाना जाता है. बच्चों के लिए सांता से मिलने और रोमांचक कार्निवल्स का आयोजन किया जा रहा है. यह जगह परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ लाने के लिए एक आदर्श स्थान है. नोएडा के GIP मॉल और स्पेक्ट्रम मॉल में क्रिसमस डे को लेकर खास तैयारियां की गई है, और यहां आने वाले लोगों को खास सजावट के साथ अलग अनुभव महसूस कर पाएंगे.

क्रिसमस के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

नोएडा के ये मॉल्स न केवल शॉपिंग के लिए, बल्कि पूरे परिवार के साथ त्योहार का मजा लेने के लिए भी एक शानदार विकल्प हैं. क्रिसमस की थीम पर आधारित सजावट, लाइव परफॉर्मेंस, फूड स्टॉल्स और अन्य आकर्षक गतिविधियां हर किसी को उत्सव के जादू में सराबोर कर देंगी. अगर आप इस क्रिसमस अपने प्रियजनों के साथ कुछ खास और यादगार पल बिताना चाहते हैं, तो नोएडा के ये मॉल्स आपकी पहली पसंद बन सकते हैं. चाहे आप बच्चों के साथ खुशियां मनाना चाहते हों या दोस्तों के साथ जश्न का हिस्सा बनना, इन जगहों पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. तो इस बार क्रिसमस पर इन मॉल्स की ओर रुख करें और इस जादुई मौसम का पूरा आनंद लें.

Tags: Hindi news, Local18, Merry Christmas

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment