[ad_1]
Last Updated:
Akshaye Khanna Vicky Kaushal Chhaava: अक्षय खन्ना बहुत जल्द ‘छावा’ फिल्म में नजर आएंगे. इसमें विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. हाल ही डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि शूटिंग के दौरान दोनों …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अपकमिंग फिल्म में खलनायक बना ये एक्टर.
- शूटिंग के दौरान हीरो से नहीं हुई कोई बात.
- एक-दूसरे का चेहरा भी देखने से कर दिया मना.
नई दिल्ली. विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें अक्षय खन्ना खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने मुगल शहंशाह ओरंगजेब की भूमिका निभाई है. वहीं, विक्की कौशल फिल्म में संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया. अगले कुछ दिनों में ‘छावा’ थिएटर्स में दस्तक देगी. इस बीच डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने अक्षय खन्ना की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर बात की.
लक्ष्मण उतेकर ने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए उन्हें बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक बताया. उन्होंने कहा कि अक्षय ने औरंगजेब के रोल में शानदार काम किया है. लक्ष्मण ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘उन्होंने (अक्षय खन्ना) औरंगजेब का किरदार जिस तरह निभाया है, वह आपको डरा देगा. वह बहुत कम बोलते हैं, लेकिन अपनी आंखों से बहुत कुछ कह जाते हैं.’
फिल्म के लिए कैसे मान गए अक्षय खन्ना?
डायरेक्टर से पूछा गया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए अक्षय खन्ना को कैसे मनाया. लक्ष्मण उतेकर ने मजाक में कहा कि इसके लिए बस एक बार एक्टर के अलीबाग स्थित घर पर जाना ही काफी था. उन्होंने बताया, ‘वह (अक्षय खन्ना) बहुत अच्छे इंसान हैं. भले ही वह कम फिल्में करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं, पूरे दिल से करते हैं.’
लक्ष्मण ने खुलासा किया कि दोनों एक्टर्स (विक्की-अक्षय) ने शूटिंग से पहले कभी एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की. उन्होंने कहा, ‘जिस दिन उनका सीन शूट होना था, उसी दिन वे पहली बार मिले और वो भी अपने किरदारों के रूप में.’ विक्की ने बताया कि शूटिंग से पहले उनकी कोई बातचीत नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘जब हम वह सीन शूट कर रहे थे, तब हमने एक-दूसरे को न तो गुड मॉर्निंग कहा, न ही गुडबाय या हेलो बोलते थे. वह औरंगजेब थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज और हम सीधे सीन की शूटिंग करते थे.’
एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे दोनों
विक्की कौशल ने समझाते हुए बताया, ‘जिस तरह के सीन्स थे, आप उन्हें एक-दूसरे के बगल में बैठकर चाय पीते हुए और फिर शूट के लिए तैयार होकर नहीं कर सकते. इसलिए, यह स्वाभाविक रूप से नहीं हुआ. मुझे उम्मीद है कि फिल्म की रिलीज के बाद मुझे उनसे बात करने का मौका मिलेगा, लेकिन शूटिंग के दौरान हम कभी एक-दूसरे से बातचीत नहीं कर पाए. इसके बाद लक्ष्मण उतेकर ने कहा, दोनों अपने किरदारों में इतने डूबे हुए थे कि वे एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे.’ मालूम हो कि ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
February 04, 2025, 15:53 IST
[ad_2]
Source link