Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘खाटू वाले बाबा, तेरा ही सहारा’ गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने गाया भक्ति गीत, सोशल मीडिया पर मचा दी धूम

सीकर. इन दिनों रील और भजन कीर्तन में भी विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की धूम है. पद्मश्री अनूप जलोटा से लेकर स्थानीय भजन गायक भी बाबा श्याम का दीवाना होकर उनके लिए भजन लिखकर गा रहे हैं. ऐसे में इन दिनों बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भांजे विनय आनंद द्वारा गया हुआ गाना खूब वायरल हो रहा है. तीन दिन पहले रिलीज हुए बाबा श्याम के इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि विनय आनंद द्वारा गाया गया ‘खाटू वाले बाबा, तेरा ही सहारा’ गीत अन्नपूर्णा म्यूजिक ने रिलीज किया है.

विनय आनंद द्वारा बाबा श्याम के लिए गाए गए गीत ‘खाटू वाले बाबा, तेरा ही सहारा’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने की लाइनों और आवाज को सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफें मिल रही हैं. भक्ति रस से भरे इस गाने ने खाटू श्याम के भक्तों के बीच खास जगह बना ली है. इंस्टाग्राम पर श्याम भक्त इस गाने पर रील बना रहे हैं.

गाने में बाबा श्याम के चमत्कार को बताया गया
खाटू वाले बाबा, तेरा ही सहारा गीत में हारे के सहारे बाबा श्याम की महिमा का वर्णन किया गया है. इस गाने में बाबा के चमत्कारों और उनके भक्तों पर होने वाली कृपा का मार्मिक चित्रण किया गया है. इस गाने को लेकर विनय आनंद कहा कि मैं हमेशा से भक्ति गीत गाने में रुचि रखता हूं और ‘खाटू वाले बाबा’ मेरा एक ऐसा प्रयास है जो बाबा के प्रति मेरी श्रद्धा को दर्शाता है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह गाना सभी भक्तों को पसंद आएगा और उन्हें बाबा श्याम के प्रति और भी समर्पित करेगा.

कौन है विनय आनंद
बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भांजे विनय आनंद भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक है. वे अपनी एक्टिंग और गायकी के कारण भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग के अलावा अक्सर वे भक्ति रस से भरे गीत गाते रहते हैं. उन्होंने दिल ने फिर याद किया, सौतेला, जहां जाएगा हमीं पायेगा और आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया जैसी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

Tags: Bhojpuri Cinema, Bhojpuri gaana, Local18, Rajasthan news, Sikar news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment