[ad_1]
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं. मौसम की मार झेल रहे गरीब और बेसहारा लोगों के लिए सरकार की तरफ से रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है. वाबजूद इसके बेसहारा लोग सड़क पर रात बिताने को मजबूर हैं. इसके पीछे वजह है बेसहारा लोगों को पास आईडी कार्ड का न होना. पहचान पत्र नहीं होने की वजह से रैन बसेरे में कई लोगों को एंट्री नहीं मिल रही. ऊपर से मौसम लगातार सितम जारी है. प्रदेश भर में लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी, हीटर का सहारा ले रहे हैं.
यूपी के अलीगढ़ में ठंड में व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. 7 डिग्री तापमान में सड़क किनारे गरीब सोने को मजबूर, बिना लकड़ी कपड़े जलाकर कोहरे भरी ढंड में अलाव के सहारे मजदूर रात काट रहे हैं. बिना आईडी रैन बसेरे में गरीबों की नो एंट्री है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले स्तर पर ठंड से राहत बचाव के लिए दिशा निर्देश देकर व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अलीगढ़ का जिला प्रशासन योगी सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. फिलहाल हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है.
यह भी पढ़ेंः अंतिम यात्रा में ठुमके लगाते रहे लोग, पिता के आखिरी सफर में नोट उड़ाता रहा बेटा, एक अंत्येष्टि ऐसी भी…
अलीगढ़ में रात होते ही भयंकर शीत लहर के साथ कोहरे की चादर देखने को मिलने लगी. विजिबिलिटी बेहद कम होने लगी. रोड पर थोड़ी सी दूर का देखने में दिक्कत होने लगी. अलीगढ़ में ऐसे में गरीब मजदूर लोग सड़क किनारे फटे-गर्म कपड़ों में रात गुजारने को मजबूर देखे गए. रोड साइड चौराहों पर मजदूर लोग कपड़े जलाकर अलाव लगाकर बैठे रात काट रहे हैं. उनसे जब News 18 की टीम ने पूछा तो उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में उनके लिए बिना आईडी के रैन बसेरों में एंट्री नहीं मिलती है. और न ही अलाव जलाने के लकड़ी की व्यवस्था की गई है.
बेसहारा लोगों ने बताया कि, मजबूरन जो कपड़े यहां चौराहों पर लोग डाल जाते हैं, उन्हीं को जलाकर अलाव की व्यवस्था खुद ही करके रात काट रहे हैं. सवाल यह उठता है कि गरीबों के अलाव की व्यवस्था के नाम पर खरीदी जा रही लकड़ियां जब इनको नहीं मिल पा रही हैं, तो आखिर जा कहां रही हैं. गरीबों के लिए वितरण होने वाले कम्बल गरीबों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे हैं.
Tags: Aligarh news, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 10:51 IST
[ad_2]
Source link