[ad_1]
Last Updated:
Shibani Dandekar ने 2011-2015 तक आईपीएल होस्ट किया और अपनी मेहनत से पहचान बनाई. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप भी होस्ट किया. शिबानी फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी हैं और फिल्मों में भी काम किया है.

शिबानी दांडेकर ने 2011-2015 तक आईपीएल होस्ट किया.
हाइलाइट्स
- IPL के सबसे सफल एंकर्स पर खास पेशकश
- शिबानी दांडेकर ने 2011-2014 तक IPL होस्ट किया
- IPL एंकरिंग के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 18 साल का हो चुका है. 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट को बीते 17 सीजन में कई एंकर्स ने होस्ट किया. कुछ अपनी सुंदरता के लिए मशहूर रहीं तो कुछ अपनी क्रिकेटिंग नॉलेज के चलते चर्चा में आईं. हमारी नई पेशकश ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ में आईपीएल की ऐसी ही चर्चित महिला होस्ट के बारे में बात होंगी. पहली कड़ी में आज कहानी शिबानी दांडेकर की.
बेमन से दिया था ऑडिशन
2011 में जब सोनी टेलीविजन आईपीएल में नए चेहरे की तलाश कर रहा था तो शिबानी के किसी दोस्त ने उन्हें ऑडिशन के लिए जाने को कहा. बेमन से शिबानी वहां पहुंचीं क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था. लेकिन ऑडिशन में उन्होंने हर किसी को अपने टैलेंट का मुरीद बना दिया. 2011 से 2015 तक शिबानी एक्स्ट्रा इनिंग शो की पावरफुल होस्ट थीं.
कड़ी मेहनत के दम पर मुकाम
शिबानी एक परफेक्शनिस्ट हैं और उन्हें क्रिकेट में दिलचस्पी तो थी, लेकिन पहली बार इस तरह के किसी शो को होस्ट कर रहीं थीं. इसकी वह जमकर तैयारियां करती थीं. वेन्यू प्रोड्यूसर के साथ घंटों बैठती थीं. खुद को अपडेट रखने के लिए जानकारों से बात करती थीं. ऑन एयर गलती होने पर घंटों परेशान हो जाती और प्रोड्यूसर से तब तक बात करती जब तक कि वह इसे भूल नहीं जाती.’
IPL के बाद WC 2019 में दिखीं
आईपीएल के शानदार चार एडिशन को होस्ट करने के बाद शिबानी को सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न सरीखे दिग्गजों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट ऑल स्टार्स में काम करने के लिए कहा. यह आईपीएल में उनकी कड़ी मेहनत और खिलाड़ियों से अर्जित सम्मान और तारीफ का नतीजा था. एंकरिंग में बनाई अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए शिबानी न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने वहां कई शो होस्ट किए. अमेरिका में काम करने के बाद वह इंडिया लौटीं और होस्ट के अलावा बतौर मॉडल भी कई प्रोजेक्ट में काम किया. 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में एक बार फिर बतौर होस्ट उनकी वापसी हुई.
बतौर IPL एंकर खराब अनुभव
शिबानी ने बाद में अपने एक इंटरव्यू में आईपीएल के दौरान कड़वे अनुभव का भी जिक्र करते हुए शिबानी ने कहा था, ‘जब मैंने पहली बार आईपीएल एंकर के तौर पर शुरुआत की तो यह मुश्किल था क्योंकि चाहे मैं कितना भी रिसर्च करूं, गेम में खुद को झोंक दूं, मैं क्या पहन रही हूं, यह सबसे महत्वपूर्ण चीज लगती थी. लोग मेरे ज्ञान से ज्यादा इस बात पर ध्यान देते थे कि मैं कैसी दिखती हूं.’
मराठी कोंकणी परिवार में जन्म
शिबानी का जन्म 27 अगस्त 1980 को पुणे की एक मराठी-कोंकणी फैमिली में हुआ. जल्द ही उनकी फैमिली लंदन में शिफ्ट हो गई थी, शिबानी की परवरिश विदेश में ही हुई.वह पहले अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया में रहीं. शिबानी की तीन बहने हैं. बड़ी बहन अनुषा दांडेकर भी एक फेमस मॉडल और वीजे हैं. दूसरी बहन का नाम अपेक्षा दांडेकर है.तीनों ही बहन म्यूजिक लवर है. जिसके चलते उन्होंने डी-मेजर नाम का एक बैंड भी बनाया था.
[ad_2]
Source link