Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bahraich News : बहराइच जिले के औराही गांव का रहने वाला भानु प्रताप उर्फ सुधीर रामगांव थाना क्षेत्र में धर्मनपुर में अपने मामा के घर गया था. भानु एक खास मकसद से दिल में अरमान लिए हुए ननिहाल पहुंचा था. बेसब्री से…और पढ़ें

खास मकसद से ननिहाल पहुंचा भांजा, रात में मामा-मामी ने कर दिया मर्डर, वजह जान सिहर गए परिजन

बइराइच में पुलिस ने एक दंपती को भांजे की हत्या करने के आरोप में किया गिरफ्तार…

बइराइच. बइराइच जिले के एक गांव में पुलिस ने एक दंपती को अपने भांजे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दंपती ने अपने 22 वर्षीय भांजे को अपने परिवार की एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद हत्या को अंजाम दिया. भानु प्रताप उर्फ ​​सुधीर का शव 29 मार्च को धर्मनपुर गांव के बाहर एक स्कूल के पास एक बोरे में मिला था. उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी. एएसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बहराइच का औराही गांव निवासी भानु प्रताप उर्फ सुधीर (22) रामगांव थानांतर्गत धर्मनपुर में अपने मामा चेतराम गौतम के घर आया था. भानु के पिता कमलेश कुमार ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप चेतराम और उसके परिवार पर लगाया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड, फोन कॉल डिटेल, गवाहों के बयान का विश्लेषण किया गया. छानबीन में चेतराम और उसकी पत्नी सुंदरी देवी पर शक हुआ. गुरुवार को दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रेमी के साथ OYO होटल पहुंची युवती, कमरे में घुसते ही चली गई बाथरूम में, लौटी तो नजारा देख हुई बेहोश, सिसकती रही सुबह तक

अधिकारी ने बताया, ‘दंपती ने भानु को उनके परिवार की एक लड़की के साथ ‘आपत्तिजनक स्थिति’ में देखा. गुस्से में उन्होंने यह कदम उठाया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया. यह भी स्वीकार किया कि पुलिस को गुमराह करने की नीयत से शव के गले में रस्सी लपेटकर, उसे बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से गांव के बाहर स्थित एक सरकारी स्कूल के निकट फेंक दिया.

‘बेटा घर पर नहीं है लेकिन..’ सास हो तो ऐसी, प्रेमी संग करवाई बहू की शादी, खुशी-खुशी किया विदा

थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार राय, एसआई प्रवीण कुमार की टीम ने गंभीरवा बाजार से कपल को गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ की गई तो महिला टूट गई. उसने बताया कि भानु प्रताप ने परिवार की एक युवती को घर में बुलाया था. दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद मैं आपा खो बैठी. पति को घटना के बारे में बताया. फिर भांजे की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया. सुबह मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दी.

homeuttar-pradesh

ननिहाल पहुंचा भांजा, रात में मामा-मामी ने कर दिया मर्डर, वजह जान सिहर गए परिजन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment