Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Balia News : नए साल में रेलवे ने बलिया जिले के लोगों को शानदार तोहफा दिया है. बलिया से पाटिलपुत्र के बीच पहली बार स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हुई है. यह स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलाई जाएगी. ट्रेन इस दौरान 81 फेरे लगाएगी….और पढ़ें

खुशखबरी! बलिया-पटना के बीच पहली बार पैसेंजर ट्रेन शुरू, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, जानें टाइमिंग

बलिया से पटना के लिए पहली बार पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत, 31 मार्च तक चलेगी स्पेशल गाड़ी…

रत्नेश कुमार सिंह. बलिया. रेलवे ने नए साल में बलिया जिले को एक नया तोहफा दिया है. बलिया से पटना के लिए पहली बार पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हुई है. बलिया रेलवे स्टेशन से पटना रवाना होने के लिए पैसेंजर ट्रेन जैसे ही बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची यात्रियों के चेहरे खिल उठे. मेमू ट्रेन प्रतिदिन बलिया से 1:00 बजे खुलकर 6 बजे शाम पटना पहुंचेगी. वहीं पटना से सुबह 8:15 से रवाना होकर 12:45 पर बलिया पहुंचेगी. आमतौर पर बलिया पैसेंजर को पटना जाने के लिए छपरा या फिर बक्सर से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. पैसेंजर ट्रैन में बैठे यात्रियों का कहना है कि बलिया से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन की सीधी सेवा से सभी को सुविधा होगी. पटना और बलिया जाने और आने मे एक दिन लगा जाते थे लेकिन एक ही दिन में आना-जाना संभव हो सकेगा.

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
पाटिलपुत्र से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 05297 रोजना सुबह 08:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, अवतार नगर, बड़गोपाल, गोल्डनगंज, छपरा कचहरी, छपरा जंक्शन, गौतम स्थान, मांझी, बकुल्हा, सुरेमनपुर, दलछपरा, रेवर्ती, सहतवार, बांसडीड रोड में स्टॉपेज लेते हुए बलिया दोपहर में 12:45 बजे पर पहुंचेगी.

31 मार्च तक चलेगी स्पेशल पैंसेजर ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05297/05298 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई है. यह जनवरी 31 मार्च तक चलेगी और 81 फेरे लगाएगी. वापसी में यह ट्रेन बलिया से 1:00 बजे दिन में पाटिलपुत्र के रवाना होगी और शाम 6 बजे पाटिलपुत्र पहुंचेगी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment