[ad_1]
Last Updated:
Agra News: आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया, जो सच में आगरा पुलिस की तारीख के काबिल है. दरअसल दिल्ली से ताजमहल देखने आए पर्यटक की गाड़ी की चाबी ताजमहल के दीदार के समय गुम हो गई. जब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो…और पढ़ें

चाबी देते पुलिस के जवान
हाइलाइट्स
- पर्यटक की गाड़ी की चाबी ताजमहल के पास गुम हो गई
- पुलिस ने 30 मिनट में पर्यटक की गुम हुई चाबी खोज निकाली
- पर्यटक ने आगरा पुलिस का आभार जताया
आगरा:- अक्सर आपने ऐसी घटनाएं बहुत सुनी होंगी जिसमें फरियादी अपनी समस्या लेकर थाने में जाता है और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के आरोप लगाता है, लेकिन आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया, जो सच में आगरा पुलिस की तारीख के काबिल है. दरअसल दिल्ली से ताजमहल देखने आए पर्यटक विक्रम कुमार पुत्र राम इंदल माथुर की कार की चाबी ताजमहल देखने के लिए जाते समय रास्ते में गिर गई. जब वह ताजमहल का दीदार करने के बाद अपनी कार के पास पहुंचे, तो चाबी न मिलने पर वह बेहद परेशान हो गए और उन्होंने चाबी की तलाश शुरू कर दी. बहुत कोशिश के बाद चाबी न मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को दी, जिसके बाद मात्र 30 मिनट के अंदर उन्हें उनकी चाबी मिल गई.
30 मिनट में खोज निकाली चाबी
आपको बता दें, पर्यटक ने चाबी खो जाने की सूचना अमरूद टीला बैरियर के प्रभारी उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को दी. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी के निर्देशन में थाना ताज सुरक्षा की क्विक रिस्पांस टीम को सक्रिय किया गया. टीम ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 30 मिनट के भीतर पर्यटक की गुम हुई चाबी खोज निकाली और तुरंत उन्हें सूचित किया.
पर्यटक ने जताया आभार
वहीं, चाबी मिलने की जानकारी मिलने पर पर्यटक विक्रम कुमार ने पहुंचकर अपनी चाबी प्राप्त की और आगरा पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि, “मैं बहुत परेशान था, लेकिन आगरा पुलिस की मदद से मेरी समस्या हल हो गई. उनकी तत्परता और सहयोग के लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं. आपको बता दें, इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, आरक्षी विवेक यादव एवं महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित रहे
[ad_2]
Source link