Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मुंबई एयरपोर्ट पर एक भारतीय यात्री के बैग से 47 जहरीले सांप और 5 दुर्लभ कछुए बरामद हुए. ये जीव भारत में प्रतिबंधित हैं. ये सांप थाइलैंड से मुंबई लाए जा रहे थे.

खुशी-खुशी थाईलैंड से आया युवक, बैग से आने लगी अजीब आवाज, अधिकारी पूछा- बैग में क्या है? खुला तो निकले 47 सांप

थाईलैंड से भारत आए यात्री के बैग में मिले 47 जहरीले सांप (image credit- @mumbaicus3)

हाइलाइट्स

  • थाईलैंड से भारत आए यात्री के बैग में मिले 47 जहरीले सांप
  • मुंबई एयरपोर्ट पर चेंकिंग के दौरान हड़कंप
  • भारत में प्रतिबंधित हैं ये सांप

मुंबई: आपने एयरपोर्ट में यात्रियों की चेकिंग के दौरान सोने और दूसरे महंगी चीजें बरामद होते तो खूब देखी होंगी, लेकिन देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक अलग ही मंजर देखने को मिला. यहां कस्टम अधिकारियों ने जब एक भारतीय यात्री के बैग की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए. बैग खोलते ही उसमें से सरसराते हुए 47 जहरीले सांप और 5 दुर्लभ प्रजातियों के कछुए निकले. ये भयानक मंजर देख कस्टम तो कस्टम यात्रियों के होश उड़ गए, लेकिन ये यात्री सांप और कछुए क्यों और कहां ले जा रहा था चलिए जानते हैं.

यह घटना 1 जून की रात के समय की है, जब बैंकॉक से लौटे एक भारतीय यात्री के व्यवहार पर सुरक्षा अधिकारियों को कुछ अजीब लगा. सामान्य जांच प्रक्रिया के दौरान जब उस यात्री के बैग की बारी आई, तो एक्स-रे स्कैनर पर कुछ हलचल नजर आई. बैग को खोलकर मैनुअल जांच की गई, तो अधिकारी अवाक रह गए. भीतर छोटे-छोटे कंटेनरों में रखे हुए जीवित सांप और कछुए मौजूद थे.

कस्टम विभाग के अनुसार, जब्त किए गए जानवरों में 3 ‘स्पाइडर टेल्ड हॉर्न्ड वाइपर’, 44 ‘इंडोनेशियन पिट वाइपर’ और 5 ‘एशियन लीफ टर्टल’ शामिल हैं. ये जीव भारत में अलग-अलग वन्यजीव संरक्षण कानूनों के तहत प्रतिबंधित किए गए हैं. भारत में इन प्रजातियों का आयात पूरी तरह से प्रतिबंधित है. विशेषज्ञों ने बताया कि ये सांप अत्यधिक जहरीले होते हैं और वन्यजीव तस्करी के काले बाजार में इनकी कीमत लाखों में होती है. इन सभी जीवों की पहचान और उनकी स्थिति की पुष्टि ‘रेस्क्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (RAW) की टीम द्वारा की गई. इसके बाद वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment