Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Anuppur News: एमपी के अनूपपुर जिले में एक पत्नी अपने पति से अजीब जिद करती रहती थी. पहला पति ही नहीं बल्कि दूसरा पति भी महिला की चाहत पूरी नहीं कर पाया. सच जान पुलिस का माथा ठनक गया.

खुश होने पर पत्नी करती थी अजीब जिद, दूसरा पति भी पूरी नहीं कर सका चाहत, सच जान पुलिस का ठनका माथा

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

अनूपपुरः मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला खुश होने पर अजीब जिद करती थी. उसकी जिद के आगे किसी की नहीं चलती थी. जब भी वह खुश होती तो उसका पति परेशान हो जाता, उसके चेहरे का रंग उड़ जाता था. महिला का पहला पति तो चल बसा था, लेकिन दूसरा पति भी उसकी चाहत पूरी नहीं कर सका. वह अपनी पत्नी से अक्सर परेशान रहता था. जब पुलिस को इसका पता चला तो सच जान पुलिस टीम का भी माथा ठनक गया. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…

एमपी के अनूपपुर जिले में एक महिला के साथ वारदात हो गई. रामनगर थाना इलाके के छोट भलमूड़ी गांव के पास 40 साल की महिला का शव मिला है. शव की पहचान सेंमवती बैगा उर्फ डहरीयाईन के रूप में हुई है. जंगली इलाके में मिले शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. टीम मौके पर जा पहुंची और शव को बरामद कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छानबीन में सामने आया कि महिला की अक्सर उसके पति से अनबन रहती थी. साथ ही बीती रात उसका पति से विवाद हुआ था.

यह भी पढ़ेंः  Aman Sahu News : ‘खौफ के दूसरे नाम’ अमन साहू ने एनकाउंटर से चंद घंटे पहले किया पोस्‍ट, जानें क्‍या लिखा?

रामनगर थाना इलाके के वार्ड नंबर-15 के छोटी भलमूड़ी गांव के नजदीक जंगल मे 40 साल की महिला सेंमवती बैगा उर्फ डहरीयाईन की हत्या उसके दूसरे पति आरोपी हीरा सिंह गोंड ने हत्या कर दी. आरोपी बेलिया थाना बिजुरी का रहने वाला है. जो हाल में अपनी पत्नी के साथ छोट भलमुड़ी थाना रामनगर में रहता था. आरोपी पति हीरा सिंह ने ही सिर और चहरे पर पत्थर से मार-मार मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला का पहला पति जो पहले ही खत्म हो गया था. जिसके बाद मृतक आरोपी हीरा सिंह के साथ रहने लगी थी.

मृतक महिला शराब के नशे की आदि थी और अक्सर महिला जहां शराब पीती थी वहीं सो जाती थी. जिसको लेकर अक्सर पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता था. साथ ही पति उसके चरित्र पर भी शक किया करता था. क्योंकि जब भी महिला किसी के भी घर पर शराब पी लेती थी तो फिर महिला घर नहीं आती थी. घटना वाले दिन भी वही हुआ, जिसको लेकर पति काफी नाराज हुआ और आरोपी हीरा सिंह ने पत्थर से सिर पर मार-मार कर दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. रामनगर पुलिस ने आरोपी पति को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में वारदात करना कुबूल किया.

homemadhya-pradesh

खुश होने पर पत्नी करती थी अजीब जिद, दूसरा पति भी पूरी नहीं कर सका चाहत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment