[ad_1]
Last Updated:
Moradabad Latest News: मुरादाबाद पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें 4 लोग गिरफ्तार हुए. गैंग ने रूप किशोर को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूले. पुलिस ने 50 हजार नकद और 4 मोबाइल फोन बरामद किए.

हाइलाइट्स
- मुरादाबाद पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया.
- गिरोह ने रूप किशोर को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूले.
- पुलिस ने 50 हजार नकद और 4 मोबाइल फोन बरामद किए.
इस पूरे मामले का खुलासा सिविल लाइंस थाना पुलिस ने किया. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गैंग लंबे समय से इस ब्लैकमेलिंग को अंजाम दे रहे थे. लेकिन, इस बार ठाकुरद्वारा के रहने वाले रूप किशोर को गैंग ने अपना निशाना बनाया था. जिसके लिए पहले तो उसे उत्तराखंड के काशीपुर में एक महिला से मिलवाया गया और फिर धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसा लिया गया.
युवक से वसूले लाखों रुपए
इस ब्लैकमेलिंग गिरोह ने पहले तो पीड़ित युवक से 50 हजार रुपए वसूले, लेकिन इसके बाद 10 लाख रुपए और मांगने लगे. जब युवक ने पैसे देने से मना किया, तो गैंग के लोग उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. लेकिन मौका देख उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और पीछा कर युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया.
[ad_2]
Source link