Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Lucknow Latest News: पीएम मोदी ने देश में पहली बार नदी डॉल्फिन (Dolphin) अनुमान रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में नदी डॉल्फिन (Dolphin) की कुल संख्या 6,327 है. इसमें सर्वाधिक संख्या के साथ उत्तर प्…और पढ़ें

गंगा में बढ़ गई डॉल्फिन की आबादी, यूपी में सबसे ज्यादा, सामने आई संख्या

उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं.

लखनऊ. अविरल-निर्मल गंगा का संकल्प लेकर डबल इंजन सरकार की ओर से चलाई जा रही नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम मिलने लगे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी में एक बार फिर डॉल्फिन की संख्या बढ़ गई है. सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में पाई गई. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं, जबकि बिहार में 2220, पश्चिम बंगाल में 815 और असम में 635 डॉल्फिन पाईं गईं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गंगा जल को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. नतीजतन नदी में जलीय जीवों के संरक्षण और संवर्धन हेतु सभी गुण मौजूद हैं. लगातार नदियों की सफाई का नतीजा डॉल्फिनों की संख्या में वृद्धि के रूप में देखा जा सकता है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment