[ad_1]
सफाई के लिए आपको क्या-क्या चाहिए
टूथब्रश या कोई छोटा स्क्रब ब्रश
बेकिंग सोडा
बर्फ के टुकड़े
डिशवॉशिंग लिक्विड
गर्म पानी
1. सबसे पहले बिजली सप्लाई बंद करें
गार्बेज डिस्पोजल को साफ करने से पहले उसकी पावर सप्लाई बंद कर दें. या तो उसे सॉकेट से निकाल दें या फिर मेन स्विच से ब्रेकर ऑफ कर दें. ये सबसे जरूरी सेफ्टी स्टेप है. इसे कभी स्किप ना करें.
डिस्पोजल यूनिट में एक रबर का गार्ड होता है जिसे स्प्लैश गार्ड या गैस्केट कहते हैं. उसे हटाकर अच्छे से साबुन और ब्रश की मदद से साफ करें. उसके अंदर की सतह पर अक्सर चिपचिपा पदार्थ या फूड जमा हो जाता है.
3. दिखने वाले कचरे को हटाएं
टॉर्च की मदद से डिस्पोजल के अंदर झांकें और अगर कुछ फंसी हुई चीजें दिखें तो उन्हें प्लास या चिमटी की मदद से बाहर निकालें. ध्यान रखें कि हाथ बिलकुल ना डालें.
4. बर्फ और नमक से करें ब्लेड की सफाई
डिस्पोजल के अंदर बर्फ डालें और उसके ऊपर एक कप मोटा नमक डालें. फिर ठंडा पानी चलाएं और 15 सेकंड के लिए डिस्पोजल ऑन करें। इससे ब्लेड अच्छे से साफ होते हैं और जमी गंदगी भी हट जाती है.
आधा कप बेकिंग सोडा डिस्पोजल में डालें और फिर धीरे-धीरे एक कप सफेद सिरका डालें। इसमें से झाग निकलने लगेगा। इसे 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. फिर गर्म पानी चलाकर अच्छे से धो लें.
6. नींबू या संतरे के छिलके डालें
अच्छी खुशबू के लिए नींबू या संतरे के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर एक-एक कर डिस्पोजल में डालें और ठंडा पानी चलाते हुए यूनिट ऑन करें। इससे अंदर से गंध चली जाएगी और ताजगी बनी रहेगी.
7. आखिर में एक बार गर्म पानी से रिंस करें
सभी चीजों को हटाने और सफाई को फाइनल टच देने के लिए एक मिनट तक गर्म पानी चलाएं ताकि सारे क्लीनिंग एजेंट और बचा हुआ कचरा निकल जाए.
अगर आप रोज गार्बेज डिस्पोजल का इस्तेमाल करते हैं तो हफ्ते में एक बार इस तरह की डीप क्लीनिंग जरूर करें. इससे बदबू नहीं आएगी और मशीन भी सालों तक अच्छे से चलेगी.
कुछ खास टिप्स
केमिकल क्लीनर से बचें: महंगे क्लीनर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं। बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू जैसे घरेलू सामान ज्यादा सेफ और असरदार हैं.
नियमित सफाई करें: हर 4-5 दिन में एक बार नींबू या बर्फ का इस्तेमाल जरूर करें, इससे गंध नहीं आती और सफाई बनी रहती है.
[ad_2]
Source link