Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Indian Railways News- रेलवे सुरक्षा बल रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़ तथा आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए लगातार जांच अभियान चल रहा है. इस दौरान गोरखपुर स्‍टेशन से एक युवक को पक…और पढ़ें

गंदे कपड़ों में प्‍लेटफार्म पर था युवक,हाथ में महंगा मोबाइल, RPF ने तलाशी ली..

पूछताछ में युवक ने कुबूली सच्‍चाई.

गोरखपुर. गोरखपुर स्‍टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान गश्‍त पर थे. उसी दौरान प्‍लेटफार्म पर एक युवक गंदे कपड़े पहने जमीन पर बैठा था. जवान आसपास जांच करते रहे. तभी एक जवान की नजर उसके हाथों पर पड़ी, महंगा मोबाइल लिए हुआ था. शक होने पर जवानों ने उससे पूछताछ शुरू की और तलाशी ली. उसके बैग से जो मिला, उसे देशकर जवानों को होश उड़ गए. इसके बाद युवक को जीआरपी को सौंप दिया गया.

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़ तथा आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए लगातार जांच अभियान चल रहा है. रात में जांच के दौरान युवक जमीन पर बैठा मोबाइल का लॉक खोलने की कोशिश कर रहा था. यह देखकर जवानों को शक हुआ. थोड़ी देर तक उस व्‍यक्ति पर नजर रखी, लेकिन वो मोबाइल नहीं खोल पाया. इस पर जवानों का शक गहरा गया. उन्‍होंने उससे पूछताछ शुरू की. वो मोबाइल के संबंध में ज्‍यादा कुछ नहीं बता पाया.

बाथरूम का दरवाजा अंदर से था लॉक, आ रही थीं अजीब सी आवाजें, TT ने खटखटाया, खुलते ही उड़े होश, क्‍योंकि…

इसके बाद बैग की तलाशी की ली गयी. उसके बैग से दो और महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए. पहले वो जीआरपी और आरपीएफ को गुमराह करता रहा. लेकिन सख्‍ती बरतने पर कुबूल कर लिया. पूछताछ में बताया कि वह प्‍लेटफार्म में बैठे या ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के साथ घुलमिल जाता था. जब यात्रियों को भरोसा हो जाता था तो उनका कीमती सामान या मोबाइल चुराकर फरार हो जाता था. अब तक तमाम यात्रियों का मोबाइल और सामान चुरा चुका है. सामान चुराने के बाद राह चलते लोगों को सस्‍ते में बेच देता है. आरपीएफ ने युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी ने कार्रवाई करके जेल भेज दिया है.

वहीं, दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस बरेली सिटी द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्लेटफार्म पांच से एक शातिर अपराधी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया.

homeuttar-pradesh

गंदे कपड़ों में प्‍लेटफार्म पर था युवक,महंगा मोबाइल देख तलाशी ली, होश उड़े

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment