Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Amroha Latest News: यूपी के अमरोहा में पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है जो ईको वैन में सवारी को बैठाकर उनके साथ लूट किया करता था. पकड़ा गया गिरोह पूरे परिवार के साथ यह काम करते थे. इसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष भी श…और पढ़ें

गंदे कपड़ों में IPS के पास पहुंची महिला, अफसर ने दरोगा से पूछा- ये कौन है? नाम सुन छूटा पसीना

लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा.

अमरोहा. उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां IPS के ऑफिस गंदे कपड़ों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष पहुंचे. अफसर को दरोगा ने बताया कि यह गिरोह ईको वैन में सवारी बिठाकर लूट करता था. इसमें पकड़ी गई दोनों महिलाओं का नाम मीला और श्वेता है. इस गिरोह की सच्चाई जानकर अधिकारी के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.

पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ईको वैन में सवारी बिठाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपियों से चोरी के सोने के गहने, नकदी, फर्जी आधार कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट वाली एक कार बरामद की है. मामला 9 मार्च का है जब हसनपुर निवासी सुरमित कुमार गुप्ता की पत्नी रेशु गुप्ता और दो बेटियां इस गिरोह का शिकार हुईं.

हनीमून पर मनाली गए कपल, रात को रिकॉर्ड किया रोमांटिक वीडियो, दूल्हा-दुल्हन का प्राइवेट मोमेंट वायरल

आरोपियों ने उन्हें ईको वैन में बैठाया और धोखे से बैग से सोने के गहने और नगदी चुरा ली. फिर उन्हें पेट्रोल पंप के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत 22 मार्च को गजरौला तिराहा हसनपुर से आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों में रिंकू, आकिल, विकास उर्फ मीनू, मीला और श्वेता और सुनार ललित वर्मा शामिल हैं. पांच आरोपी हापुड़ के जोगीपुरा के हैं.

VIDEO: पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे ग्राहक, मैनेजर की हरकत देख सभी सन्न

सुनार ललित वर्मा मेरठ का रहने वाला है. जांच में पता चला कि गिरोह परिवार के रूप में यात्रा करता था, इसमें पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल रहते थे. यह लोग राहगीरों को गन्तव्य तक छोड़ने का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लेते थे. गाड़ी की मॉडिफाइड सीट के नीचे से यात्रियों का बैग चुरा लेते थे. पीछे बैठे गैंग के सदस्य बैग से कीमती सामान निकाल लेते थे. चोरी के गहने ललित वर्मा सुनार को बेच देते थे. गिरोह के खिलाफ कई जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं.

homeuttar-pradesh

गंदे कपड़ों में IPS के पास पहुंची महिला, नाम सुन अफसर के छूटा पसीना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment