[ad_1]
Last Updated:
Sarfaraz Khan hundred Intra Squad Match: भारतीय टीम से बाहर किए गए सरफराज खान ने चयनकर्ताओं को अपना जवाब शतक लगाकर दिया है.

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के साथ सरफराज खान. (फाइल फोटो)
Sarfaraz Khan hundred Intra Squad Match: भारतीय टीम से बिना कारण बाहर किए गए सरफराज खान ने चयनकर्ताओं को अपना जवाब शतक लगाकर दिया है. सरफराज खान ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी के खिलाफ शतक लगाया. इसके बाद वे रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर गए ताकि दूसरे बैटर्स को बैटिंग का मौका मिल सके. सरफराज खान की फॉर्म ने मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर को यह सोचने को जरूर मजबूर किया होगा कि कहीं इस बैटर को ड्रॉप कर उन्होंने गलती तो नहीं कर दी. सरफराज ने इससे पहले इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस मुकाबले में 92 रन बनाए थे.
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 रन और साई सुदर्शन ने 38 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने दो बार बल्लेबाजी की. वे एक बार खाता नहीं खोल सके और दूसरी बार 35 रन बनाए. ईशान किशन 45 और शार्दुल 19 रन पर नाबाद रहे. वाशिंगटन सुंदर को दो बार बैटिंग देने का संकेत यह भी हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में फिट करना चाहता है लेकिन ऐसा तभी होगा जब जडेजा बेंच पर बैठें. भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल अगर सुंदर को प्लेइंग इलेवन में रखते हैं तो इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि इंग्लिश टीम में कई लेफ्टहैंडर बैटर हैं. इससे ऑफस्पिनर की भूमिका अहम हो जाती है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link