[ad_1]
Last Updated:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुद ही अपने यहां खेले जाने वाले टी20 लीग को बीसीसीआई के इंडियन प्रीमियर लीग से बेहतर बताकर अपनी पीठ थपथपाता हो लेकिन हकीकत सबको पता है. पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान एक फैन को आईपीए…और पढ़ें

पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्टेडियम में आईपीएल देख रहे दर्शक
हाइलाइट्स
- PSL मैच के दौरान फैन IPL मैच देखते हुए देखा गया.
- वीडियो वायरल होने पर PSL की आलोचना हुई.
- हसन अली ने PSL की गुणवत्ता सुधारने की बात कही.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को देखा देखी टी20 लीग की शुरुआत की लेकिन वो इसे टक्कर नहीं दे पाए. लगातार इंडियन प्रीमियर लीग को पीछे छोड़ने के दावे करने वाले पाकिस्तान की अब उनके अपने ही लोगों ने बेइज्जती कर दी है. एक युवा व्यक्ति को पाकिस्तान सुपर लीग मैच के दौरान स्टेडियम की स्टैंड्स में बैठकर इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देखते हुए देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैन को दिल्ली कैपिटल्स के मैच को अपने मोबाइल पर चेक करते हुए देखा गया. कमाल की बात यह है कि वो शख्य पाकिस्तान सुपर लीग का मुकाबला देखने पहुंचा था. वह स्टेडियम में मुकाबला भी खेला जा रहा था लेकिन वो मोबाइल पर आईपीएल का मजा उठा रहा था. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि अगर पाकिस्तान सुपर लीग की क्रिकेट की गुणवत्ता में सुधार होता है, तो पीएसएल की दर्शक संख्या बढ़ जाएगी और फैंस आईपीएल छोड़कर पीएसएल देखने लगेंगे.
हसन ने टूर्नामेंट के सीजन ओपनर से पहले कहा था, “फैंस वही टूर्नामेंट देखते हैं जहां अच्छी क्रिकेट और मनोरंजन होता है. अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलते हैं, तो दर्शक आईपीएल छोड़कर हमें देखने आएंगे.”
“If we play well in PSL, viewers will leave the IPL to watch us.” pic.twitter.com/fCRH5peTZk
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 19, 2025
[ad_2]
Source link