[ad_1]
ी नई दिल्ली. कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग से पहले ‘गदर 2’ फिल्म के एक्टर मुश्ताक खान के किडनैपिंग केस ने सभी को हैरान कर दिया था. एक्टर से किडनैपर से दो लाख रुपए की फिरौती भी वसूली थी. इस मामले में अब बिजनौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में शामिल पांचवां आरोपी और 50 हजार के इनामी बदमाश आकाश उर्फ गोला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि सीनियर एक्टर मुश्ताक खान के किडनैपिंग केस में शामिल आकाश उर्फ गोला को गिरफ्तार कर लिया है. ये केस में अभियुक्त था. मुखबीर द्वारा मिला जानकारी के बाद पुलिस ने आकाश की घेरा बंदी की और मुठभेड़ में उसे दबोच लिया. आकाश उर्फ गोला मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसके इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुछ दिन पहले दबोचे थे 4 आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. इससे पहले इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 4 हजार की नगदी और मोबाइल फोन बरामद किया था.
वरिष्ठ लोगों के सम्मान समारोह का झांसा देकर बुलाया
15 अक्टूबर को मेरठ के राहुल सैनी ने मुश्ताक खान से वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बात की. कार्यक्रम के लिए राहुल सैनी ने रकम का भुगतान किया. 20 नवंबर का मुंबई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट टिकट बुक कराया. 20 नवंबर को सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, लवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित, अजीम, शुभम और सबी उद्दीन किराए के स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और लबी की स्कॉर्पियो में बैठकर दिल्ली के लिए निकले थे. गाजियाबाद में उन्हें लवी का दोस्त शशांक मिला जिसने अभिनेता के आने के हवाई जहाज के टिकट बुक कराए थे. शशांक भी उनके साथ हो गया.
सीसीटीवी कैमरा नहीं था, उस जगह से स्कॉर्पियो में बैठाया और…
यह लोग दिल्ली बॉर्डर पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर जहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं था. अभिनेता मुश्ताक खान का इंतजार करने लगे लवी, मुश्ताक खान से राहुल सैनी बनकर लगातार बात कर रहा था. अभिनेता ने लवी को एयरपोर्ट लवी ने अभिनेता को एयरपोर्ट से लाने के लिए कैब बुक कर रखी थी जो शाम 4:00 बजे के बाद करीब अभिनेता को लेकर अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची. रेस्टोरेंट से दिल्ली से बुक की गई गाड़ी को वापस कर दिया था. अभिनेता को स्कॉर्पियो में बिठा लिया और अपहरण कर उन्हें बिजनौर के मोहल्ला चाहशिरी स्थित एक मकान में रखा गया.
अगला नंबर शक्ति कपूर का था, राजेश पुरी भी थे टारगेट पर
लवी ने बताया उसने इवेंट के लिए अभिनेता शक्ति कपूर से बात की थी. उन्होंने एक इवेंट के लिए 5 लाख रुपए की मांग की थी लेकिन टोकन मनी ज्यादा होने के कारण अभिनेता शक्ति कपूर को उन्होंने इनवाइट नहीं किया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी ऐसे ही घटना को अंजाम देने के लिए अभिनेता राजेश पुरी को इवेंट में आमंत्रित किया था लेकिन अभिनेता ने उनके साथ सेल्फी लेकर अपने किसी परिचित के पास भेज दी थी.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:05 IST
[ad_2]
Source link