[ad_1]
Last Updated:
अमीषा पटेल ने खुलासा किया कि ‘गदर 2’ के क्लाइमैक्स में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उनकी जानकारी के बिना बदलाव किए, जिससे उन्होंने खुद को ठगा हुआ महसूस किया. अब ‘गदर 3’ के लिए उन्होंने साफ शर्तें रखी हैं, जिसमें कहानी का फोकस तारा और…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ के क्लाइमेक्स में बदलाव पर निराशा जताई.
- ‘गदर 3’ में तारा-सकीना पर केंद्रित कहानी चाहती हैं अमीषा.
- ‘गदर 3’ के लिए अमीषा ने लिखित समझौते की मांग की.
नई दिल्ली : साल 2023 में सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस अमीषा पटेल और फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच कुछ मतभेदों ने सुर्खियां बटोरीं. अमीषा ने खुलासा किया कि फिल्म के क्लाइमैक्स को उनकी जानकारी के बिना बदला गया, जिससे उनके किरदार सकीना को कमजोर दिखाया गया.
एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान, जब उनसे इस बदलाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझसे वादा किया गया था कि क्लाइमेक्स में खलनायक को मैं मारूंगी. लेकिन मेरी जानकारी के बिना इसे बदल दिया गया. ये मेरे किरदार का हक था, जो छीन लिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि पूरी टीम, यहां तक कि सनी देओल, सहमत थे कि सकीना का खलनायक को मारना स्टोरी के लिए सही है
गदर 3 के लिए अमीषा की शर्तें
अमीषा ने साफ किया कि वह ‘गदर 3’ का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उनकी शर्तें होंगी. उन्होंने कहा, ‘फिल्म का फोकस तारा और सकीना पर होना चाहिए. इस बार हर चीज लिखित होनी चाहिए, क्योंकि गदर 2 में कही गई बातों ने मुझे ठगा हुआ महसूस कराया.ेउन्होंने यह भी माना कि डायरेक्टर अनिल शर्मा उनके लिए परिवार की तरह हैं, लेकिन बीती घटना से उन्हें बहुत तकलीफ हुई.
गदर 2: 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक
‘गदर 2’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की और साल की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक साबित हुई. सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी मेन रोल में नजर आए. अब सभी की नजरें ‘गदर 3’ पर टिकी हैं. क्या अमीषा और अनिल शर्मा के बीच सुलह होगी? क्या लोगों को तारा और सकीना की नई कहानी देखने को मिलेगी?
‘गदर 2’ की कहानी
‘गदर 2’ की कहानी तारा सिंह और सकीना के जीवन के बाद के स्ट्रगल को दिखाती है. फिल्म में तारा सिंह अपने परिवार को बचाने के लिए पाकिस्तान में अपनी लड़ाई जारी रखता है. फिल्म का मेन फोकस तारा और सकीना के परिवार के बीच के रिश्ते, उनकी कठिनाइयों और प्यार पर है. गदर 2 में तारा सिंह का कड़ा स्ट्रगल और अपने परिवार के लिए लड़ने की भावना दिखाई गई है. इसके साथ ही पाकिस्तान से जुड़े कुछ नए सीन्स भी फिल्म में दिखाए गए हैं.
Mumbai,Maharashtra
January 18, 2025, 17:48 IST
[ad_2]
Source link