[ad_1]
हरदोईः यूपी के हरदोई में एक किसान को गन्ना भरी ट्रॉली शुगर मिल ले जाना भारी पड़ गया. बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई. अनियंत्रित होकर ट्रॉली सड़क किनारे बंधी भैंस पर जाकर पलट गई. ट्रैक्टर की चपेट में आने से भैंस की मौत हुई, तो मालिक समेत अन्य ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ड्राइवर को बंधक बना लिया और जमकर मारपीट करने लगे. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक को छुड़ाने में पुलिस टीम के पसीने छूट गए. गांव वालों की पुलिस से झड़प हो गई.
हरदोई में पाली थाना इलाके के भाहपुर गांव में शुक्रवार को हादसा हो गया. सड़क किनारे बंधी भैंस पर गन्ना भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे भैंस की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक को पिटाई के बाद ग्रामीणों ने घर में बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किसी तरह बाहर निकाला और थाने भेजा. इसके बाद ग्रामीण काफी देर तक सड़क पर हंगामा करते रहे.
यह भी पढ़ेंः भागते हुए बैंक पहुंचा किसान, बोला- खातों में करोड़ों का…. 3000 किसानों की लिस्ट देख अफसरों के उड़े होश
पाली थाना क्षेत्र के असमधा गांव के रहने वाले गुलाम साबिर का पुत्र हसनैन साबिर अपने ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लोड करके रूपापुर चीनी मिल जा रहा था. पाली-रूपापुर मार्ग पर भाहपुर गांव के पास एक टेंपो को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर गन्ना भरी ट्राली सड़क किनारे बंधी अनुराग की भैंस के ऊपर पलट गई. ट्राली के नीचे दबकर भैंस की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक हसनैन साबिर को अनुराग और अन्य ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया. हसनैन साबिर यानी किसान को गांव के लोगों ने पास के एक घर में बंधक बना लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और थाने भेजा.
ग्रामीण सैकड़ों की तादात में पाली रूपापुर-मार्ग पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और काफी समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद ग्रामीणों की पुलिस से झडप हुई. खनिकलापुर के पूर्व प्रधान ने भी ग्रामीणों को समझाया पर ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीण न ट्रैक्टर थाने ले जाने दे रहे थे और न ही अपनी सुपुर्दगी में ले रहे थे, जिसके कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 3 घंटे बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को थाने भेजा.
Tags: Hardoi News, UP news, Up news today
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 08:05 IST
[ad_2]
Source link