[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Top Sugarcane Varieties : बसंत कालीन गन्ने की बुवाई का समय आ गया है. अगर बीजों का सही चयन किया जाए तो बंपर उत्पादन लिया जा सकता है. गन्ना किसानों को बीजों का चयन करते हुए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
![गन्ने के ये वैरायटियां बदल देंगी किसानों की किस्मत, पैदावार देख रह जाएंगे दंग गन्ने के ये वैरायटियां बदल देंगी किसानों की किस्मत, पैदावार देख रह जाएंगे दंग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4964294_cropped_08022025_124632_videoshot_20250208_123900__1.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
गन्ना वैरायटी
हाइलाइट्स
- गन्ने की 0118 और 15023 वैरायटी से अच्छी पैदावार होगी.
- दोनों वैरायटियां किसानों के लिए वरदान.
- केमिकल गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है.
मेरठ. गन्ने की खेती ने अनेक किसानों की जिंदगी बदल दी है. नकदी फसल होने के कारण गन्ने के प्रति किसानों का क्रेज देखते ही बनता है. बसंत कालीन गन्ने की बुवाई शुरू होने वाली है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले किसान बड़े पैमाने पर गन्ने की बुवाई करते हैं. बीजों का सही चयन और फसल की अच्छी देखभाल से बंपर उत्पादन होना तय है. गन्ना किसानों को बीजों का चयन करते हुए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
किसानों के लिए वरदान
लोकल 18 से बात करते हुए कृषि वैज्ञानिक रविंद्र कुमार कहते हैं कि गन्ने की बुवाई से पहले उसका अच्छे से उपचार करना जरूरी है. उपचार करने के बाद ही बुवाई करनी चाहिए. गन्ने की वैरायटी 0238 में कई बीमारियां उत्पन्न हो गई हैं, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किसान भाई जीरो 0118 और 15023 बीज का उपयोग कर अच्छी पैदावार हासिल कर सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक रविंद्र कहते हैं कि इन प्रजातियों के बारे में उन्होंने काफी रिसर्च की है. जिस तरह शुरुआती दौर में 0238 प्रजाति किसानों के लिए वरदान बनी थी. आने वाले समय में ये दोनों वैरायटियां किसानों के लिए वरदान साबित होंगी.
केमिकल से बचें
मवाना शुगर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरके गंगवार बताते हैं कि वे किसानों को गन्ने की 0118 और 15023 वैरायटी के प्रति जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन कराते रहते हैं. गंगवार कहते हैं कि किसान जिस तरह केमिकल का उपयोग कर रहे हैं, उससे भी गन्ने की फसल को नुकसान होता है. इसका असर गन्ने की वैरायटी पर भी देखने को मिल रहा है.
इतने माह की आंख अच्छी
प्रधान कृषि वैज्ञानिक रविंद्र कुमार के अनुसार, गन्ने की बुवाई के लिए आठ से 10 महीने की आंख का प्रयोग करें. ऊपरी हिस्से के दो से तीन तिहाई बीज से बुवाई करें. गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल भी 0118 और 15023 की वैरायटियों को काफी अच्छा बताते हैं. वे कहते हैं कि अनेक किसान इन बीजों का प्रयोग करने लगे हैं, जिससे उनकी आय में इजाफा देखने को मिल रहा है.
Meerut,Uttar Pradesh
February 08, 2025, 16:33 IST
[ad_2]
Source link