[ad_1]
Last Updated:
Aashiqui 2 Famed Writer Shagufta Rafique Life: फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे-अनीत पड्डा जैसे नौसिखिये रातोंरात स्टार बन गए. सलमान खान-सनी देओल के स्टारडम की शुरुआत भी इसी तरह हुई थी, लेकिन वह लेखक हैं जो पर्दे पर शानदार कहानियां की नींव रखते हैं. ऐसी ही एक लेखिका शागुफ्ता रफीक हैं, जिन्होंने ‘वो लम्हे’, ‘मर्डर 2’, ‘जन्नत 2’, ‘आशिकी 2’ जैसी शानदार फिल्में लिखी थीं. उनकी जिंदगी की कहानी भी बिल्कुल फिल्मी है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के दौर में मशहूर होना बहुत आसान है, लेकिन असली सफलता जाननी हो, तो मशहूर फिल्म लेखिका शागुफ्ता रफीक जैसी शख्सियतों की जिंदगी को करीब से देखिए, जिनका बचपन गरीबी में बीता. वक्त की मार ने देह व्यापार में धकेला दिया. बार डांसर बनकर जिंदगी गुजारी, लेकिन बचपन से किस्सागोई का शौक उन्हें मायानगरी ले आया, जहां उन्होंने सुपरहिट फिल्मों की कहानियां लिखीं और इमरान हाशमी और आदित्य रॉय कपूर जैसे एक्टर्स को स्टार बनाया. (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)

शागुफ्ता रफीक ने ‘वो लम्हे’, ‘मर्डर 2’, ‘जन्नत 2’, ‘आशिकी 2’, ‘जिस्म 2’ और ‘राज 3 डी’ जैसी अद्भुत फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी. अगर वे फिल्मों के लिए अद्भुत कहानियां लिख पाईं, तो उसके पीछे जिंदगी का उनका लंबा तजुर्बा था जो फिल्मों से कम नाटयकीय नहीं था. (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)

शागुफ्ता को एक महिला ने गोद लिया था, जिसका कनेक्श कलकत्ता के अमीर बिजनेसमैन से था. डीएनएइंडिया. कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेसमैन की मौत के बाद शागुफ्ता सहित उनका दूसरा परिवार संघर्ष करने को मजबूर हो गया. (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)

शागुफ्ता जब 11 साल की हुईं, तो उन्होंने मां की मदद करने के लिए प्राइवेट पार्टियों में डांस करना शुरू कर दिया. उन्हें एक रात के 700 रुपये मिल जाते थे. उन्हें कई बार 500 रुपये में महीना गुजारना पड़ता था. (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)

शागुफ्ता रफीक ने ‘अल जजीरा’ से बातचीत में पुराने दिनों के बारे में कहा था, ‘बहुत पहले ही एहसास हो गया था कि महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं. पैसा ही तय करता है कि कौन सम्मान करने लायक है और कौन नहीं.’ (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)

शागुफ्ता जब 17 साल की थीं, तब एक अमीर शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे निचला स्तर माना. वे स्थिरता पाने के लिए बुरे रिश्ते में बनी रहीं. वे वहां से छूटीं, तो देह व्यापार में धकेल दी गईं. आखिरकार, उन्हें जिंदगी गुजारने के लिए बार डांसर बनना पड़ा. (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)

शागुफ्ता ने आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘वो कुचक्र था. उससे निकलने के लिए मैं देह व्यापार में फंस गई. वहां से निकलने के लिए बार डांसर बनी. फिर मुंबई से भागकर दुबई चली गई.’ तमाम मुश्किलों के बावजूद किस्सागोई के लिए उनका जुनून कम नहीं हुआ, लेकिन बॉलीवुड में ब्रेक मिलना आसान नहीं था. (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)

शागुफ्ता को कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं मिली थी. उन्हें शुरू में कई प्रोडक्शन हाउस और टीवी शोज ने नकारा. वे बोलीं, ‘मैं लेखिका के तौर पर काम मांगने प्रोडक्शन हाउस, टीवी शोज के पास गई, लेकिन कोई भी रुचि नहीं दिखा रहा था, क्योंकि मेरा कोई तजुर्बा नहीं था.’ (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)

शागुफ्ता की जिंदगी तब बदली, जब वे महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ‘विशेष फिल्म्स’ से जुड़ीं. यहां उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी. वक्त के साथ उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. वे आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. (फोटो साभार: Instagram@writersahiba20)
[ad_2]
Source link