[ad_1]
Last Updated:
Summer Skin Problems: गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती है. इस मौसम में कई लोग फोड़े और फुंसी निकलने से परेशान रहते हैं. अब सवाल है कि गर्मियों में फोड़े-फुंसी का कहर क्यों बढ़ जाता है? इस बारे में …और पढ़ें

गर्मियों में स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं.
हाइलाइट्स
- गर्मियों में पसीने से स्किन का इंफेक्शन बढ़ता है.
- ज्यादा फोड़े-फुंसी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
- शरीर की सफाई गर्मियों में बहुत जरूरी होती है.
Tips To Prevent Summer Boils: गर्मी का मौसम लोगों के लिए काफी चैलेंजिंग होता है. इस मौसम में पेट से लेकर स्किन की समस्याओं का कहर तेजी से बढ़ जाता है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे स्किन इंफेक्शन, कील-मुंहासे और फोड़े-फुंसी का प्रकोप बढ़ने लगता है. बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग फोड़े-फुंसी से जूझते हैं. ये काफी दर्दनाक होते हैं और इनका लोगों को इलाज भी पता नहीं होता है. आज डॉक्टर से जानने की कोशिश करेंगे कि गर्मियों में फोड़े-फुंसी से कैसे बचा जा सकता है और अगर ये हो जाएं, तो इनका सही ट्रीटमेंट क्या होता है.
यूपी के कानपुर स्थित GSVM मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने News18 को बताया कि गर्मियों में तापमान बढ़ जाता है और इससे शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है. पसीना हमारी स्किन को गीला रखता है और इससे बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. जब पसीने और गंदगी से हमारी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं, वहां संक्रमण होना शुरू हो जाता है, जो आगे चलकर फोड़े या फुंसी का रूप ले लेता है. यह समस्या खासतौर से गर्दन, बगल, जांघ, पीठ और चेहरे पर ज्यादा देखने को मिलती है.
डॉक्टर ने बताया कि गर्मियों में वातावरण में नमी और तापमान के कारण त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया स्किन के खुले पोर्स या कटे-फटे हिस्सों से अंदर प्रवेश कर जाते हैं और वहीं संक्रमण पैदा करते हैं, जो फोड़े का कारण बनता है. जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है या जिन्हें पहले से एक्ने या एलर्जी की समस्या होती है, उनके लिए यह समस्या ज्यादा गंभीर हो सकती है. जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उन्हें फोड़े-फुंसी होने का खतरा ज्यादा होता है. गर्मियों में अधिक तला-भुना और मसालेदार खाना खाने से शरीर में गर्मी और टॉक्सिसिटी बढ़ती है, जिससे स्किन पर फोड़े-फुंसी होने लगते हैं.
एक्सपर्ट की मानें तो शरीर की सफाई में लापरवाही और गंदे कपड़ों का बार-बार उपयोग भी इस समस्या को बढ़ावा देता है. फोड़े-फुंसी से राहत पाने के लिए सबसे पहले साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. दिन में दो बार नहाएं और पसीना आने पर शरीर को सुखाकर रखें. हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें ताकि त्वचा को हवा मिल सके. अगर फोड़ा ज्यादा बड़ा हो जाए या पस पड़ रहा हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर एंटीबायोटिक क्रीम या अन्य दवाइयां दे सकते हैं. बार-बार फोड़े होने पर ब्लड शुगर टेस्ट और इम्यूनिटी की जांच करानी चाहिए. फोड़े-फुंसी कई अंदरूनी समस्याओं का संकेत भी हो सकते हैं.
[ad_2]
Source link