Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Nawada Bihar Famous Kakolat Waterfall: नवादा जिला स्थित ककोलत प्राकृतिक जल का झरना है. यहां ठंडे पानी का झरना होने के कारण गर्मियों में बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होता है. प्रतिदिन यहां 5 हजार तक लोग इस झरने…और पढ़ें

X

गर्मियों में ठंडक, सुकून और रोमांच चाहिए? बिहार का यह झरना है परफेक्ट डेस्टिनेशन, यहां पहुंचना भी है आसान

घूमने जाना चाहते हैं तो ये झरना है खास

हाइलाइट्स

  • नवादा का ककोलत जलप्रपात गर्मियों में ठंडक का परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
  • प्रतिदिन 5000 लोग ककोलत झरने का आनंद लेने आते हैं.
  • ककोलत में कैफेटेरिया, सेल्फी प्वाइंट और अन्य सुविधाएं हैं.

नवादा. गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इस समय अगर ठंडे पानी का झरना मिल जाए तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. इस समर सीजन में आप ठंडे पानी के झरने का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार के नवादा जिले में स्थित ककोलत जलप्रपात में आप अपने परिवार के साथ ठंडे पानी के झरने का मजा ले सकते हैं.

नवादा जिले का ककोलत झरना काफी प्रसिद्ध है. पिछले साल से यहां विकास के कई काम किए जा रहे थे. इस बार भी यहां आने वाले लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी कई तरह की सुविधाएं हैं.

हजारों लोग मोज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं यहां

ककोलत प्राकृतिक जल का झरना है. यहां ठंडे पानी का झरना होने के कारण गर्मियों में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. प्रतिदिन यहां 5000 तक लोग इस झरने का आनंद लेने आते हैं. लोगों की मौज-मस्ती को ध्यान में रखते हुए पिछले साल इसे नए सिरे से बनाया गया है. इस बार भी यहां कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं. ककोलत जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया गया है. झरने के नीचे वाले तालाब का पुनर्निर्माण कराया गया है और इसमें सीढ़ियां भी बनाई गई हैं, जिससे लोग आसानी से इसमें उतरकर नहा सकें. ककोलत में पत्थरों को काटकर आकर्षक भव्य मुख्य द्वार, 6 कैफेटेरिया, सेल्फी प्वाइंट, प्रशासनिक भवन, शौचालय, टिकट काउंटर, लाउंज और पर्यटन सूचना केंद्र और पानी का कुंड भी बनाया गया है.

बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्थाएं

इस साल ककोलत में और भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां अब बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलग पूल बनाया गया है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी अलग पूल बनाया गया है. वन विभाग ने यहां एक आधुनिक फूड कोर्ट की स्थापना की है, जिसमें 60 दुकानों का आवंटन किया गया है. इन दुकानों को टेंसाइल शेड और पैवर ब्लॉक से सजाया गया है, जिससे सैलानियों को बेहतर अनुभव मिल सके. अगर आप भी ककोलत जाने वाले हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि ककोलत जलप्रपात सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है, जबकि मंगलवार को यह बंद रहता है. ऐसे में गर्मियों के इस मौसम में आप ठंडे पानी के झरने का लुत्फ उठा सकते हैं.

homelifestyle

गर्मियों में ठंडक और सुकून चाहिए? बिहार का यह झरना है फरफेक्ट डेस्टिनेशन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment