[ad_1]
Last Updated:
Best Parks in Bahraich: बहराइच के कपूरथला पार्क और स्वर्ण जयंती पार्क में हरियाली, रंग-बिरंगे फूल, बच्चों के झूले, सेल्फी पॉइंट्स और पाली हाउस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. अगर आप सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो य…और पढ़ें

राजकीय इंदिरा उद्यान, जिसे कपूरथला पार्क भी कहा जाता है, सुंदर पेड़-पौधों और रंग-बिरंगे फूलों से घिरा हुआ है. पार्क में प्रवेश करते ही आपको हरी-भरी घास का एक बड़ा ग्राउंड दिखता है, जहां बैठकर आप शांति और सुंदर नजारे का आनंद ले सकते हैं.

राजकीय इंदिरा उद्यान में एक्सरसाइज के लिए कई संसाधन मौजूद हैं, जिनका लाभ रोजाना बच्चे, बड़े और महिलाएं उठाते हैं. पार्क में एंट्री फ्री है, लेकिन पेड़-पौधों से छेड़खानी पर जुर्माना लग सकता है. बच्चों के लिए यहां एक बनावटी जिराफ भी है, जिसे देखने लोग आते हैं. हाल ही में पार्क में कैंटीन की सुविधा भी शुरू की गई है, जहां चाय-नाश्ता लिया जा सकता है.

बहराइच में स्थित पार्क में एक अद्भुत सीमेंट और पत्थर से बना टाइगर आकर्षण का केंद्र है, जो असली टाइगर जैसा दिखाई देता है. यहां आने वाले लोग इस टाइगर के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते. पार्क का समय मार्च से सितंबर तक सुबह 5:30 से 7:30 और शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक है, जबकि अक्टूबर से फरवरी में यह सुबह 6:00 से 8:00 और शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक खुलता है. गुरुवार को पार्क बंद रहता है. यह पार्क बहराइच शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित है.

बहराइच-नानपारा मार्ग पर स्थित स्वर्ण जयंती पार्क शहर से करीब 13 किलोमीटर दूर है. इस खूबसूरत पार्क में हरियाली, पेड़-पौधों और फूलों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यहां एंट्री के लिए सिर्फ ₹10 शुल्क देना होता है. एक बार अंदर जाने के बाद यहां से वापस लौटने का मन नहीं करता..

बहराइच के इस खूबसूरत पार्क में रंग-बिरंगे फूलों के बीच सेल्फी लेने के कई स्पॉट हैं. वहीं पीछे की ओर बनी पत्थरों की पहाड़ी भी लोगों को खासा आकर्षित करती है, जो देखने में बिल्कुल असली पहाड़ जैसी लगती है. यहां हर उम्र के लोग फोटो खिंचवाने जरूर पहुंचते हैं.

पार्क में मौजूद दो बड़े पाली हाउस भी खास आकर्षण हैं, जहां मौसम के विपरीत फल, फूल और सब्जियों की नर्सरी तैयार की जाती है. हालांकि आम लोगों के लिए इसमें प्रवेश की अनुमति नहीं होती, लेकिन खास अनुमति लेकर अंदर जाकर भी इसका लुत्फ उठाया जा सकता है.

बच्चों के लिए स्लाइडर और झूले यहां का खास आकर्षण हैं, जहां परिवार के लोग आराम से समय बिता सकते हैं. पार्क में सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है- गंदगी फैलाने या पौधों को नुकसान पहुंचाने पर ₹200 का जुर्माना तय है. खाने के बाद कचरा डस्टबिन में डालना जरूरी है. पार्क सर्दियों में सुबह 10 से शाम 5 और गर्मियों में सुबह 8 से शाम 6 तक खुला रहता है. ₹10 के टिकट के अलावा, सिर्फ ₹100 में सालभर का पास भी बनवाया जा सकता है.
[ad_2]
Source link