[ad_1]
Last Updated:
इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग बढ़ते हुए तापमान से परेशान हैं. अगर आप भी गर्मी और उमस से परेशान हैं तो आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ सकते हैं. जहां आपको हिडन वॉटरफॉल मिल जाएंगे. यहां…और पढ़ें

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मुख्य शहर से लगभग 130 किलोमीटर दूर खूबसूरत हिल स्टेशन चकराता है, जिसका एक वॉटर फॉल अपनी आवाज और सुंदरता के चलते पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिसका नाम टाइगर फॉल्स है. इसके नाम से ही आप समझ सकते हैं कि इसका नाम टाइगर क्यों पड़ा? माना जाता है कि पहाड़ों से पानी गड़गड़ाहट के साथ नीचे गिरता है मानों कोई टाइगर टाइगर दहाड़ रहा हो. इस वजह से ही इसे टाइगर फॉल कहा जाता है. इस झरने के चारों ओर हरियाली, बांज, बुरांश, देवदार आदि के पेड़ों के झुरमुट यहां की सुंदरता में चार -चांद लगाते हैं.

देहरादून सिटी से दूर 18 किलोमीटर की दूरी पर दून के रायपुर इलाके में मालदेवता स्थित है, जो देहरादून की वन ऑफ द फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल है. सुंदर वादियां, कल-कल बहते हुए झरने और चारों ओर गगन चूमने वाले ऊंचे पर्वतों के बीच अगर आप घूमना चाहते हैं, तो आप देहरादून के मालदेवता आ सकते हैं. मालदेवता जाने के लिए आप अपने निजी वाहन का उपयोग कर सकते हैं या आप आईएसबीटी से भी इलेक्ट्रिक बस और ऑटो से जा सकते हैं. इतना ही नहीं, बर्ड वाचिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए भी यह अच्छी लोकेशन है.

देहरादून किमाड़ी गांव में बेहद सुंदर लोकेशन पर हिडेन फॉल है, जिसे किमाड़ी हिडन वॉटर फॉल के नाम से जाना जाता है. यह ट्रैकर्स के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है. यह वॉटर फॉल बेहद खूबसूरत है और इसकी खास बात यह है कि यहां भीड़भाड़ नहीं होती है. इसलिए, अगर आप सुकून तलाश रहे हैं और भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर कुदरत की गोद में बसे एक गांव जाना चाहते हैं, तो आप यहां आ सकते हैं. यहां बहुत ऊंचाई से गिरता हुआ पानी इंसान को मंत्रमुग्ध कर देता है.

उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश, नदियों और रोमांच के लिए मशहूर है जहां लोग राफ्टिंग के लिए आते हैं . इसके अलावा यहां ठंडे पानी में नहाने के लिए भी टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं. ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना नीर वाटर फॉल है जहां गर्मियों के दिनों में हर रोज बड़ी तादाद में स्थानीय लोग और पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. इस क्षेत्र में 15 से 20 दुकानें भी हैं जहां आप लजीज पकवानों का स्वाद भी ले सकते हैं.

पहाड़ों की रानी मसूरी के नजदीक भट्टा फॉल्स स्थित है जो ट्यूरिस्ट के बीच बेहद फेमस पिकनिक डेस्टिनेशन है. इस लोकेशन पर आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही प्रकृति प्रेमी यहां पर खूब सारी फोटो भी क्लिक कर सकते हैं और यादगार के तौर पर सहेजकर रख सकते हैं. गर्मियों में लोग यहां नहाते हैं. यहां पानी में पैर डालकर मैगी खाने का मजा ही कुछ औऱ है. यहां एक बच्चों का पार्क भी है जिसमें कुछ झूले भी हैं.

गर्मियों के दिनों में नेचुरल वाटर से शॉवर के मजे अगर आप लेना चाहते हैं, तो आप मसूरी के केंपटी फॉल आ सकते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और मसूरी के बीच में एक सुंदर झरना स्थित है जिसका नाम केम्पटी फॉल है.मसूरी के मशहूर पिकनिक स्पॉट्स में से यह एक है. यह समुद्र तल से लगभग 4500 किमी की ऊंचाई पर स्थित केम्पटी फॉल्स में 40 फीट ऊंचा झरना भी स्थित है. केम्पटी झरना, मसूरी आने वाले पर्यटकों का हमेशा पसंदीदा स्पॉट भी माना जाता है. यहां झरने के पास एक बाजार भी है. यहां पर्यटकों के लिए कई तरह के आकर्षक उपहार भी मिल जाते हैं.

जो लोग ट्रैक करने का शौक रखते हैं और गर्मियों के दिनों में ठंडे पानी का लुत्फ उठाना चाहते हैं वह शिखर फॉल आ सकते हैं. देहरादून के राजपुर रोड होते हुए आप शहंशाह आश्रम पहुंच जाइए जहां से ट्रैक करते हुए आप शिखर फॉल तक जा सकते हैं. जो लोग ऊंचाई पर जाना चाहते हैं वहां बड़ा झरना है और जो लोग ज्यादा चढ़ाई नहीं चढ़ सकते हैं वह लोग नीचे ही नहा सकते हैं.
[ad_2]
Source link