[ad_1]
Last Updated:
Mau News Hindi: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में गोठा की महिलाएं गोबर से पेंट बना रही हैं. यह पेंट घरों को ठंडा रखता है और 75 रुपए लीटर में मिलता है. प्रशांत नगर और हिमांशु की मदद से यह प्लांट स्थापित हुआ.

gobar paint
हाइलाइट्स
- मऊ की महिलाएं गोबर से पेंट बना रही हैं.
- यह पेंट घरों को ठंडा रखता है और 75 रु/लीटर में मिलता है.
- पेंट बनाने में 12 प्रकार के कैमिकल मिलाए जाते हैं.
मऊ: क्या आपने कभी सुना है कि गोबर से भी पेंट बनाया जा सकता है? अगर नहीं, तो हम आपको उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के गोठा की जानकारी दे रहे हैं. वहां की महिलाएं गोबर से पेंट बना रही हैं. खास बात यह है कि इस पेंट से घर की पुताई करने पर गर्मियों में घर ठंडा रहता है क्योंकि यह पेंट एक विशेष तरीके से बनाया जाता है.
50 महिलाएं अलग-अलग शिफ्ट में काम करती है
लोकल 18 से बात करते हुए बेचैनी देवी उर्फ बेबी बताती हैं कि वे समूह के माध्यम से गोबर से पेंट बनाती हैं. उनके समूह में लगभग 50 महिलाएं हैं जो अलग-अलग शिफ्ट में आकर पेंट बनाती हैं. बचनी देवी बताती हैं कि यह आइडिया उन्हें मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर से मिला. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हिमांशु और अमरनाथ की मदद से उन्होंने कानपुर में जाकर गोबर से पेंट बनाने का तरीका सीखा और फिर यहां आकर समूह के माध्यम से प्लांट स्थापित किया. अब लगभग 50 महिलाएं अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रही हैं.
गर्मी में घर को ठंडा रखता है
इस पेंट को बनाने में लगभग 12 प्रकार के कैमिकल मिलाए जाते हैं जो किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. बेचनी देवी बताती हैं कि यहां बनाया गया पेंट मात्र 75 रुपए लीटर में मार्केट में उपलब्ध है. यह पेंट खास तरीके से बनाया जाता है, जिससे यह गर्मी में घर को ठंडा रखता है. तापमान चाहे जितना भी हो, यह घर को ठंडा ही रखेगा क्योंकि यह प्राकृतिक तरीके से बनाया जाता है. इस पेंट से रंगाई करने पर 5 साल तक घर को दोबारा पेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
लगभग 3 वर्षों से यहां पेंट बन रहा
वे बताती हैं कि लगभग 3 वर्षों से यहां पेंट बनाया जा रहा है और मऊ जिले समेत आजमगढ़ के सरकारी दफ्तरों में भी इसी पेंट का उपयोग किया जाता है.
[ad_2]
Source link