Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mini Goa Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में एक ऐसी जगह है, जिसे मिनी गोवा कहा जाता है. कनहर नदी के किनारे बसा यह खूबसूरत स्थल अपने साफ पानी, सुनहरी रेत और हरे-भरे जंगलों के कारण पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है.

X

गर्मी में घूमने की प्लानिंग? सोनभद्र के इस शानदार जगह पर मिलेगा गोवा जैसा फील!

मिनी गोवा में उठाएं गर्मियों की छुट्टियों का लुत्फ.

हाइलाइट्स

  • सोनभद्र में मिनी गोवा पर्यटकों को आकर्षित करता है.
  • कनहर नदी के किनारे सुनहरी रेत और साफ पानी है.
  • वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से 13 किमी अंदर स्थित है.

Mini Goa Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन अगर आप गर्मियों में गोवा जैसी फीलिंग लेना चाहते हैं, तो आपको एक बार सोनभद्र जरूर आना चाहिए. यहां एक जगह है, जिसे ‘मिनी गोवा’ के नाम से जाना जाता है.
सोनभद्र जिले के चोपन विकासखंड के कोटा ग्राम पंचायत में एक खूबसूरत स्थल है, जिसे स्थानीय लोग ‘आबाड़ी’ के नाम से जानते हैं. यहां से कनहर नदी बहती है, जो आगे चलकर सोन नदी में मिल जाती है.

क्यों खास है यह जगह?
अगर बारिश के मौसम को छोड़ दें, तो सालभर यहां पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है. खासकर त्योहारों और छुट्टियों में यहां भारी भीड़ उमड़ती है. गर्मियों में भी यह जगह सैलानियों को खूब लुभाती है. इसकी सबसे खास बात इसका निर्मल और ठंडा पानी है, जो लोगों को आनंदित करता है.
चारों ओर से जंगलों से घिरी यह नदी, पहाड़ों के बीच से गुजरती है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाती है. यहां सोनभद्र के अलावा बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी पर्यटक घूमने आते हैं.

क्या कर सकते हैं यहां?
यहां आने वाले पर्यटक नदी में पिकनिक मनाते हैं, नहाते हैं और खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हैं. एक और खास बात यह है कि इस नदी में गहराई बहुत कम है (अधिकतम 4-5 फीट), जिससे डूबने का खतरा नहीं रहता. सोने जैसी चमकती रेत इस जगह की सुंदरता को और बढ़ा देती है.

कैसे पहुंचे?
अगर आप वाराणसी या प्रयागराज से आ रहे हैं, तो आपको सोनभद्र मुख्यालय से आगे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग होते हुए परासपानी और गुरमुरा तक पहुंचना होगा. यहां से आप निजी वाहन या बुक की गई टैक्सी से इस स्थल तक जा सकते हैं. यह मुख्य मार्ग से लगभग 13 किलोमीटर अंदर स्थित है.

रहने और खाने की सुविधा
यहां रात में ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, लेकिन चोपन, रेणुकूट और आसपास के इलाकों में अच्छे होटल और रेस्टोरेंट मिल जाते हैं, जहां ठहरने और खाने-पीने की बेहतर सुविधा उपलब्ध है.
पर्यटक चंद्र ठाकुर के अनुसार, “यह जगह सोनभद्र के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है. अगर यहां होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएं, तो यह स्थल और भी खूबसूरत बन सकता है. इससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि सरकार को राजस्व भी मिलेगा.”

homelifestyle

गर्मी में घूमने की प्लानिंग? सोनभद्र के इस शानदार जगह पर मिलेगा गोवा जैसा फील!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment