Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Easy Mango Iced Tea recipe: गर्मी के मौसम में अपनी ताजगी को बनाए रखने के लिए मैंगो आइस टी एक बेहतरीन और आसान तरीका है. यह न केवल आपको ठंडक देती है, बल्कि इसके मीठे आम और चाय का मिश्रण नया अनुभव भी प्रदान करता …और पढ़ें

गर्मी में ठंडक और ताजगी के लिए घर पर बनाएं टेस्‍टी मैंगो आइस टी, रेसिपी है सिंपल, जायका है मजेदार, देखें वीडियो

इस स्वादिष्ट और ताजगी से भरपूर मैंगो आइस टी को घर पर आसानी से बनाने का तरीका. Image: Canva

हाइलाइट्स

  • मैंगो आइस टी गर्मी में शरीर को ठंडक देती है.
  • आम और चाय का मिश्रण नया अनुभव प्रदान करता है.
  • आसान रेसिपी से घर पर बनाएं मैंगो आइस टी.

Mango Iced Tea Recipe: गर्मी के मौसम में ठंडी और ताजगी से भरी ड्रिंक मिल जाए तो मन झूम उठता है. ऐसी ही ताजगी से भरी ड्रिंक है मैंगो आइस टी, जिसे आप घर पर बड़ी ही आसानी से बनाकर सर्व कर सकते हैं और खुद को रिफ्रेश कर सकते हैं. मीठे, पके आमों और चाय के मिक्‍सचर से तैयार यह ड्रिंक न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह शरीर को ठंडक भी प्रदान करता है. इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक को बनाने के लिए न तो आपको किसी खास सामग्री की आवश्यकता है, और न ही यह बनाना कोई मुश्किल काम है. तो आइए जानते हैं इस स्वादिष्ट और ताजगी से भरपूर मैंगो आइस टी को घर पर आसानी से बनाने का तरीका.

मैंगो आइस टी बनाने की सामग्री:
1 लीटर (4 कप) पानी
2 चम्मच चाय पाउडर
2 मीठे और पके आम
500 मिली (2 कप) पानी
1 कप चीनी
कुछ बर्फ के टुकड़े
1 नींबू पतला कटा हुआ
कुछ ताजे पुदीने के पत्ते
¼ चम्मच काला नमक
1 चम्मच नींबू का रस

विधि:

चाय तैयार करें: सबसे पहले आपको चाय बनाना है.  इसके लिए एक पैन में 1 लीटर पानी उबालें, फिर उसमें 2 चम्मच चाय पाउडर डालें और इसे 2-3 मिनट तक उबालने दें.  अब इसे छानकर अलग रख लें.  यह चाय का बेस तैयार है, जो आगे हमारी मैंगो आइस टी में मिक्स होगा.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment