[ad_1]
Last Updated:
Beauty Tips: सुंदर दिखने के लिए तमाम लोग पार्लर का रुख करते हैं. खूब पैसे भी खर्च करते हैं. लेकिन, सड़क किनारे उगने वाले इस पेड़ को आयुर्वेद ने चेहरे के लिए वरदान बताया है. जानें इस्तेमाल की विधि..

सेमल पेड़ के छाले से चेहरे पर मिलेगी निखार
हाइलाइट्स
- सेमल पेड़ की छाल चेहरे के लिए वरदान
- कील-मुंहासे और दाग-धब्बे दूर करने में कारगर
- छाल के प्रयोग से चेहरे की रंगत गुलाबी होगी
कोडरमा. प्रकृति में कई प्रकार के ऐसे औषधीय पौधे उपलब्ध हैं, जिसके गुण की जानकारी नहीं होने पर लोग इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. अक्सर सड़क किनारे और रेतीली भूमि पर उगने वाले कांटेदार सेमल के पेड़ में मार्च और अप्रैल के महीने में लाल रंग के बेहद खूबसूरत फूल खिलते हैं. जानकारी के अभाव में लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं और यह झड़कर सड़कों पर बिखर कर बर्बाद हो जाते हैं.
सेमल के पेड़ का आयुर्वेद में बेहद महत्वपूर्ण औषधीय गुण बताया गया है. खास तौर पर चेहरे की सुंदरता के लिए लोग सेमल पेड़ की कांटेदार छाल का उपयोग कर चौंकाने वाले फायदे प्राप्त कर सकते हैं. सदर अस्पताल कोडरमा में स्थित जिला आयुष विभाग के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार ने लोकल 18 को बताया कि औषधीय गुणों से भरपूर सेमल के पेड़ की सुरक्षा के लिए प्रकृति ने इसे कांटेदार छाले दिए हैं. ताकि इस पेड़ को कोई नुकसान न पहुंचा सके.
चेहरा होगा गुलाबी!
लंबे समय से चेहरे पर कील, मुंहासे से परेशान और चेहरे पर निखार प्राप्त करने के लिए तमाम तरह के प्रयास में जुटे लोगों के लिए सेमल की छाल किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें लगने वाले फूल जिस तरह लाल होते हैं, इसके छाल के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत भी गुलाबी हो जाती है.
छाल का पेस्ट दूर करेगा दाग-धब्बे
आगे बताया, यह पेड़ एक है, लेकिन इसके गुण अनेक हैं. चेहरे पर कील मुंहासे की समस्या से परेशान लड़के और लड़की पेड़ की कांटेदार छाल को सुखाकर बारीक पाउडर तैयार कर लें. इसके बाद इसे अच्छी तरह से छान कर गुलाब जल या पानी के साथ पेस्ट तैयार कर इसे चेहरे पर लेप लगाएं. 15 मिनट के बाद अच्छी तरह से सूखने पर साफ पानी से चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को हफ्ते भर नियमित तौर पर करना है. इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के पिंपल्स, कील-मुंहासे, चेहरे पर दाग-धब्बे को दूर कर चेहरे को पोषण देकर डीप मॉइश्चराइज कर चेहरे पर निखार लाता है.
Kodarma,Jharkhand
March 15, 2025, 08:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link