[ad_1]
Last Updated:
गर्मी का महीना हो और आइसक्रीम का स्वाद न लिया जाए ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि आइसक्रीम गर्मी में आपको ठंडक का तो एहसास कराती ही है. साथ में इसके तमाम फ्लेवर्स और वैरायटी बच्चे, बूढ़े समेत जवानों तक को खूब पसंद आत…और पढ़ें

अगर आप कुल्फी के शौकीन हैं, तो दिल्ली का लाजपत नगर इसके लिए बेस्ट है, क्योंकि दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में जब आप जाएंगे तो आपको तमाम कुल्फी की दुकानें सजी नजर आएंगी जहां पर कुल्फी की एक वैरायटी नहीं बल्कि इसमें आपको मिल्क वैरायटी, पान वैरायटी से लेकर मैंगो वैरायटी और तमाम फ्रूट वैरायटी तक मिलेगी. इनकी कीमत 20 से लेकर 50 रुपए तक होती है.

अगर आप मिठाई के साथ आइसक्रीम का अनोखा फ्लेवर लेना चाहते हैं, तो दिल्ली में मौजूद वाव कुल्फी जा सकते हैं. वाव कुल्फी की ओर से एक अनोखा फ्लेवर लॉन्च दिया गया है. जो कि इनका समर स्पेशल कलेक्शन है जो खूब बिक भी रहा है और बहुत खाने में लजीज भी है. वैसे वाव कुल्फी की ब्रांच आपको पूरे दिल्ली भर में मिल जाएगी.

अगर आप बचपन वाली लकड़ी की आइसक्रीम के अंदर चॉकलेट, मैंगो, केसर और पान समेत तमाम फ्लेवर के शौकीन हैं और इनका स्वाद चखना चाहते हैं तो पहुंच जाइए राजौरी गार्डन जो कि दिल्ली में आइसक्रीम के लिए काफी मशहूर है. रजौरी गार्डन का मुख्य बाजार आपको आइसक्रीम से इन दिनों भरा हुआ नजर आएगा. तमाम फ्लेवर की आइसक्रीम यहां आपको मिल जाएगी.

इसके अलावा अगर आप आइसक्रीम और रसमलाई जैसी मिठाइयों का स्वाद आइसक्रीम के फ्लेवर में लेना चाहते हैं, तो इसके लिए बेस्ट है चांदनी चौक बाजार, जहां पर आपको इस तरह के तमाम आइसक्रीम पार्लर या फिर आइसक्रीम के शोरूम मिल जाएंगे. जहां पर आप इसका स्वाद ले सकते हैं

अगर आप हर तरह की आइसक्रीम का स्वाद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे बेस्ट है कनॉट प्लेस. कनॉट प्लेस पर आपको एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग आइसक्रीम मिल जाएंगी. यहां पर सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी आइसक्रीम भी मिलेगी, जिनका स्वाद बेहद अनोखा और अलग होगा.
[ad_2]
Source link