Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Naked Thief Bangalore: बेंगलुरु से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक चोर, चारी करने बिना कपड़ों के पहुंचा. इस तरह चोरी करने का कारण जान आपकी भी हंसी उड़ जाएगी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है….और पढ़ें

गर्लफ्रेंड की थी ऐसी डिमांड, बिना कपड़े पहने ही पहुंच गया युवक, पुलिस ने पकड़ा, बाद में पता चला ये तो…

बिना कपड़ों के चोरी करने पहुंचा चोर

हाइलाइट्स

  • बिना कपड़ों के चोरी करने पहुंचा चोर
  • गर्लफ्रेंड के लिए लेना था महंगा गिफ्ट
  • 25 लाख रुपये चुराए, गिरफ्तार

Naked Thief Bangalore: चोरी के तो आपने कई मामले सुने होंगे, लेकिन ये वाली चोरी तो आपको होश ही उड़ा देगी. शांत रात, सड़कों पर सन्नाटा, गलियों में कोई हलचल नहीं थी. लेकिन एक मोबाइल शॉप की दीवार के पीछे कुछ ऐसा घट रहा था, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. यह कोई फिल्मी सीन नहीं था, बल्कि हकीकत थी, जहां एक चोर चोरी को अंजाम देने के लिए नंगे बदन दुकान में घुस गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

बेंगलुरु, हॉन्गसंद्रा के हनुमान टेलीकॉम इलाके से एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है. जहां एक चोर नंगे बदन, चेहरे में मास्क लगाकर चोरी करने पहुंचा. पुलिस ने आरोपी की पहचान 27 साल के इमरान उल्लाह के रूप में की जो की असम का रहने वाला है. आरोपी ने बताया की उसने कपड़े उतारकर चोरी इसलिए की क्योंकि, उसके कपड़े नए थे और वो अपने नए कपड़े खराब नहीं करना चाहता था. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सामने आया कि आरोपी बिना कपड़ों के हाथ में एक टॉर्च था और चेहरे पर मास्क लगाकर दुकान में चोरी करने पहुंच गया.

गर्लफ्रेंड को देना था गिफ्ट… तो कर डाली चोरी
दुकान का मालिक दिनेश चोरी के समय राजस्थान में पारिवारिक आपात स्थिति के कारण मौजूद नहीं थे, लेकिन वह रोजाना की तरह अपने CCTV कैमरों की ऑनलाइन निगरानी कर रहा था. 4 बजे शाम को जब उन्होंने फुटेज चेक किया, तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, इमरान उल्लाह ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने नए कपड़ों को बचाने के लिए बिना कपड़ों के दुकान में घुसा, उसे दुकान की दीवार में बने छेद से गुजरना था. पुलिस पूछताछ में इमरान उल्लाह ने बताया कि वह यह चोरी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए महंगे गिफ्ट्स खरीदने के मकसद से कर रहा था. वो चोरी किए गए फोन को ब्लैक मार्केट में बेचने वाला था.

महंगे फोन उठाए और सस्ते छोड़ दिए…
उसने चोरी की इस योजना को सोच-समझकर अंजाम दिया था. इमरान उल्लाह अकेला नहीं था. उसका एक साथी दुकान के बाहर पहरा दे रहा था, और वह खुद अंदर गया और महंगे फोन चुन-चुनकर अपने बैग में भर लिए. इन चोरी किए गए मोबाइल की कुल कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास थी. उसने सस्ते और पुराने मॉडल को नहीं उठाया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दुकान की रैकी पहले ही कर रखी थी और उसे CCTV कैमरों की पोजीशन और शॉप के लेआउट की पूरी जानकारी थी. पुलिस ने बताया कि उसने इससे पहले भी इमरान उल्लाह कई चोरियों में शामिल रहा है और उसका एक आपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस आगे की जांच कर रही है और इमरान उल्लाह के साथी की तलाश कर रही है.

homecrime

गर्लफ्रेंड की थी ऐसी डिमांड, बिना कपड़े पहने ही पहुंच गया युवक, फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment