Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गर्ल्‍स हॉस्‍टल का बाथरूम अंदर से था लॉक, पता चलते ही भागी-भागी पहुंची पुलिस

भवानीपटना (ओडिशा). 21वीं सदी में लड़का और लड़की में कोई भेद नहीं रहा है. अब सभी को पढ़ने के लिए समान माहौल मिल रहा है. बेटियां पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही हैं, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिससे माता-पिता के साथ ही दोस्‍तों का दिल भी बैठ जाता है. ऐसा ही एक मामला ओडिशा के भवानीपटना में सामने आया है. गर्ल्‍स हॉस्‍टल में रहकर पढ़ाई करने वाली 11वीं की एक छात्रा के एक कदम ने दोस्‍तों के साथ ही पुलिस और माता-पिता सबके होश उड़ा दिए हैं. छात्रा के माता-पिता का कहना है कि रात में बेटी से बात हुई थी और वह कुछ दुखी लग रही थी. पैरेंट्स का कहना है कि उन्‍हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी ने ऐसा कदम उठाया.

जानकारी के अनुसार, कॉमर्स स्‍ट्रीम में क्‍लास 11 में पढ़ाई करने वाली छात्रा मां मणिकेश्‍वरी यूनिवर्सिटी के इंद्रावती हॉस्‍टल में रहती थी. छात्रा की पहचान कालाहांडी जिले के थुआमुल रामपुर ब्‍लॉक के बिरीकोटे गांव की रहने वाली तोफाली नाइक के तौर पर की गई है. गुरुवार 19 दिसंबर 2024 की सुबह तोफाली की एक फ्रेंड ने बाथरूम का दरवाजा बंद पाया. उसने बार-बार नॉक किया लेकिन कोई रिस्‍पांस नहीं आया. इसके बाद हॉस्‍टल एडमिनिस्‍ट्रेशन को इसकी जानकारी दी गई. फिर स्‍थानीय पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो तोफाली एक लाश में तब्‍दील हो चुकी थी. यह देखकर पुलिस और उनके दोस्‍त के होश उड़ गए.

शिव भक्‍तों के लिए बड़ी खबर, कैलाश मानसरोवर का खुल गया रास्ता, PM मोदी के हनुमान ने चीन में कर दिया काम

तौलिया, शॉवर पाइप और तोफाली
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्‍थानीय पुलिस की मदद से गर्ल्‍स हॉस्‍टल के बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया. तोफाली का शव शॉवर पाइप से तौलिये से बंधा हुआ था. पुलिस ने शव को वहां से बरामद कर उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटनास्‍थल की फोरेंसिक जांच भी की गई है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि तोफाली ने खुद ही अपनी जान दी है. उधर, यूनिवर्सिटी की वीसी निबेदिता नाथ ने बताया कि पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह सामने आएगी.

हैरत में माता-पिता
तोफाली के माता-पिता इस घटना से हैरत में हैं. उन्‍हें विश्‍वास नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. छात्र के पिता ने बताया कि उन्‍होंने बेटी से रात में बात भी की थी. उसकी मां ने भी बातचीत की थी. वह थोड़ी डिप्रेस्‍ड लग रही थी. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें नहीं मालूम कि तोफाली ने ऐसा कदम क्‍यों उठाया. दूसरी तरफ, तोफाली के फ्रेंड्स और गर्ल्‍स हॉस्‍टल में रहने वाली अन्‍य छात्राएं भी इस घटना से सदमे में हैं.

Tags: Crime News, National News, Odisha news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment