Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

BC Sakhi: बीसी सखी योजना का मकसद है कि गांव में रहने वाले लोग सरकारी स्कीम आधारित सब्सिडी, मजदूरी आदि की रकम बैंक खाते से…

गांव के लिए वरदान बनी बीसी सखी, बैंकिंग जरूरतों को कर रही पूरा

फाइल फोटो 

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के मकसद से योगी सरकार बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी योजना के नेटवर्क को मजबूत कर रही है. इस पहल के माध्यम से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने में भी मदद मिल रही है. झांसी जिले के 260 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की तैनाती की जा चुकी है. इस योजना के तहत झांसी जिले के सभी ग्राम पंचायतों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी यानि बीसी सखी की नियुक्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

गांव के लिए वरदान हैं यह सखी
बीसी सखी योजना का मकसद है कि गांव में रहने वाले लोग सरकारी स्कीम आधारित सब्सिडी, मजदूरी आदि की रकम बैंक खाते से बिना बैंक की शाखा में गए, आसानी से निकाल सकें. झांसी में फिनो बैंक के माध्यम से योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है. बैंक खातों में रुपये जमा करने, निकालने, नए खाते खोलने की सुविधा गांव के लोगों तक बीसी सखी के माध्यम से पहुंचाई जाती है. बीसी सखी का चयन संबंधित ग्राम पंचायत की रहने वाली महिला अभ्यर्थियों में से किया जाता है. चयन होने के बाद बीसी सखी को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

260 सखी कर रही काम
झांसी जिले के उपायुक्त स्वतः रोजगार बृज मोहन अम्बेड ने बताया कि गांव के लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने में बीसी सखी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जो ग्रामीण बैंकों की शाखाओं तक नहीं जा सकते, उन्हें घर पर ही बैंकिंग की सुविधा इस योजना के माध्यम से प्राप्त हो रही है. झांसी जिले में 260 बीसी सखी विभिन्न ग्राम पंचायतों में वर्तमान समय में कार्यरत हैं.

homeuttar-pradesh

गांव के लिए वरदान बनी बीसी सखी, बैंकिंग जरूरतों को कर रही पूरा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment