Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गाजियाबाद में यहां मिलेगा दिल्ली के सी पी का मजा, होती है खूब भीड़, मिलते हैं स्वादिष्ट व्यंजन

गाजियाबाद: यदि आप दिल्ली के कनॉट प्लेस यानी सी पी मार्केट जैसा आनंद गाजियाबाद में लेना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिस तरह से सी पी में लोग दोस्तों के साथ बैठकर समय बिताते हैं और साथ में वहां बिकने वाले चटकारेदार डिशेज का स्वाद लेते रहते हैं वही मजा आप गाजियाबाद में पा सकते हैं. इसके लिए अब आपको दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी. तो चलिए जानते हैं गाज़ियाबाद के उस ठिकाने के बारे में.

गाजियाबाद के इंद्रापुरम में शिप्रा माल के पास की गलियां आपको दिल्ली के सी पी मार्केट का अहसास कराएंगी. यहां आपको लगभग वही मजा मिलेगा जो दिल्ली के सी पी मार्केट मिलता है. खाने से लेकर कपड़े तक सब कुछ यहां की मार्केट में समाया हुआ है.

लोग कहते हैं मिनी सी पी
ऑफिस से थक हार कर आये लोग अपनी थकान मिटाने के लिए अपने दोस्तों के साथ अक्सर यहां चाय की टपरी पर चाय के साथ देखे जाते हैं. यहां स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी छुट्टियों के बाद आकर दोस्तों के साथ घूमते हैं और नये-नये पकवानों का आनंद लेते हैं. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में यहां मिलने वाले दही के छोलों की जमकर तारीफ की और बताया की छोटे से लेकर बड़े ब्रांड तक के सभी कपड़े भी यहां सस्ते दामों में उपलब्ध हैं. यहाँ के लोगों ने इसे मिनी सी पी का टैग दिया है.

लजीज वयंजनों की भरमार
बच्चों ने बताया की वो अक्सर दोस्तों के साथ यहां पार्टी करने आते हैं क्योंकि यहां मिलने वाले एक से बढ़कर एक व्यंजन और उनका स्वाद यहां की खास खूबी है. चाय से लेकर दही के छोले तक सब कुछ यहां उपलब्ध है. फूड ठेले का खाना यहां के लोगों को खूब रास आता है.

फास्ट फूड से लेकर चाइनीज, इंडियन, साउथ इंडियन और स्नैक्स यानी कि लगभग सभी तरह के खाने वाले आइटम यहां मिल जाते हैं. तो अगर आप भी गाज़ियाबाद के रहने वाले हैं और घूमने के लिए दिल्ली के सी पी जाते रहते हैं तो एक बार इस जगह आकर एंजॉय करें.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment