Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut News: मेरठ में फर्जी नेम प्लेट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सभी चौराहों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.

X

गाड़ी चलाते समय कहीं आप तो नहीं कर रहे ये काम, हो जाएं सावधान! वरना बाद में पड़ेगा पछताना

सांकेतिक फोटो

हाइलाइट्स

  • मेरठ में फर्जी नेम प्लेट वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
  • सभी चौराहों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
  • ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार चालान हो रहे हैं.

 विशाल भटनागर/ मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए चालान से बचने के लिए फर्जी नेम प्लेट का उपयोग कर रहे हैं. तो ऐसे सभी वाहन चालक अपनी आदत में सुधार कर लें. क्योंकि जिस तरह से फर्जी नेम प्लेट के आधार पर वाहन चलाते हुए कई वाहन पकड़े गए हैं. उसको ध्यान में रखते हुए अब विशेष रूप से सभी चौराहों पर अभियान चलाया जाएगा. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा भी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र से खास बातचीत की गई.

फर्जी नेम प्लेट वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं. इसी कड़ी में देखने को मिल रहा है कि कुछ लोगों द्वारा फर्जी नेम प्लेट के माध्यम से वाहन चलाए जा रहे हैं. ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के साथ ही साथ थाना प्रभारी द्वारा भी विशेष रूप से अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाए जाएंगे. ताकि जो भी लोग फर्जी नेम प्लेट के आधार पर वाहन चला रहे हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की लगातार हो रहे हैं चालान

बताते चलें कि मेरठ में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए विभिन्न चौराहों पर आइटीएमएस सिस्टम भी संचालित किया जा रहे हैं. अब तक अगर सभी तरह के चलान के जुर्माने की बात की जाए जाए तो 2 लाख 40000 हजार से अधिक चालान दो वर्ष में हुए हैं. लेकिन उसके बावजूद भी लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग होने के बजाय उसका उल्लंघन करना ही उचित समझते हैं. इसी कड़ी में हेलमेट को लेकर भी सभी सरकारी ऑफिसों पर विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा. जिससे कि जो लोग हेलमेट लगाकर नहीं आ रहे हैं, उनपर भी कड़ी कार्रवाई की जा सके.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

गाड़ी चलाते समय कहीं आप तो नहीं कर रहे ये काम, हो जाएं सावधान! वरना…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment