[ad_1]
Last Updated:
प्रीति जिंटा क्रिकेट वर्ल्ड में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं और इन दिनों फिजीकली तौर पर भी वे काफी हारी थकी हुई हैं. अभिनेत्री इन दिनों बुखार से जूझ रही हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर किया है. …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- क्रिकेट मैच के बीच प्रीति जिंटा को बुखार
- गर्मी के कारण अभिनेत्री का हुआ बुरा हाल
- साथ देने आ गई हैं प्रीति की मां
नई दिल्लीः अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा भले ही लंबे वक्त से फिल्मों से गायब हों लेकिन लाइमलाइट में वे हमेश ही रहती हैं. अभिनेत्री क्रिकेट वर्ल्ड में पूरी तरह से बिजी हैं, क्योंकि इन दिनों आईपीएल चल रहा है और हाल ही में उनकी टीम ने जीत हासिल की थी. इसी बीच प्रीति को लेकर खबर आ रही है कि वे इन दिनों अस्वस्थ हैं और बुखार से जूझ रही हैं. प्रीति ने हाल ही में प्रशंसकों के साथ साझा किया कि वो अपनी आईपीएल टीम के बेंगलुरु मैच से पहले अस्वस्थ हैं.
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी इमोशन्स को बयां किया है जिसमें उन्होंने बताया कि बुखार के कारण उनकी रात भर नींद नहीं आई. बीमार होने के बावजूद, प्रीति खुश रहीं और उन्होंने यह कहकर माहौल को हल्का करने की कोशिश की कि वो ऐसा दिखावा करेंगी कि यह क्रिकेट का बुखार है. प्रीति ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे यकीन है कि यह सब बिजी जर्नी, अत्यधिक गर्मी और एयर कंडीशनिंग के संपर्क में आने और लगातार होटल के कमरे बदलने की वजह से बुखार आया है. जब आप बीमार होते हैं और रात भर नींद नहीं आती है तो यह कभी भी मजेदार नहीं होता है. भगवान का शुक्र है कि मां कल मुझे और खेल को देखने आ रही हैं..इसी के साथ उन्होंने दिल की आंखों वाला इमोजी बनाया.
प्रीति ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि वो अस्वस्थ होने के बावजूद स्टेडियम जा सकेंगी. बता दें कि इससे पहले प्रीति से संबंधित सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि उन्होंने अपनी टीम के लिए क्रिकेटर ऋषभ पंत को अस्वीकार कर दिया था और इसके बजाय श्रेयस अय्यर को चुना क्योंकि उन्हें कोई बड़ा नाम नहीं बल्कि एक बड़ा स्टार चाहिए था. पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि पंत ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पंजाब किंग्स को छोड़कर कहीं भी जा सकते हैं. हालांकि, प्रीति ने तुरंत पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, और स्पष्ट रूप से कहा कि यह फर्जी खबर करार दिया.
लिहाजा अभिनेत्री के शांत व्यवहार ने प्रशंसकों से तारीफें पाई जिन्होंने सराहना की कि उन्होंने बिना किसी नाटक के स्थिति को कैसे संभाला. झूठी अफवाहों या ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करने पर वो लगातार शांत रही हैं. काम के मोर्चे पर, प्रीति बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी. फिल्म में सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल हैं.
[ad_2]
Source link