[ad_1]
Last Updated:
MP News: एक कपल को गूगल की मदद लेना भारी पड़ गया. बेचारे कपल को क्या पता था कि 600 रुपये के लिए वो परेशान हो रहे हैं वो 1 झटके में लाखों में तब्दील हो जाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला…

कपल को गूगल की मदद लेना पड़ा भारी. (एआई जनरेटेड तस्वीर)
हाइलाइट्स
- गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ा महंगा.
- ठग ने ओटीपी लेकर खाते से 1.59 लाख रुपये निकाले.
भोपाल: जब आप फोन में कोई ऐप चला रहे हों और अचानक से कुछ गड़बड़ी हो जाए तो आपको नहीं समझ आएगा कि क्या करें. ऐसे में आप गूगल पर उस ऐप के कस्टमर केयर का नंबर निकालते हैं. आपको गूगल पर जो नंबर ऊपर दिख जाता है और आप उस पर बिना सोचे समझे क्लिक कर लेते हैं. कई बार ये नंबर सही भी होते हैं. मगर, ऐसा हर बार हो ये जरूरी नहीं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आया है. यहां एक दंपति ने भी ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से वह आज थाने के चक्कर काट रहे हैं.
गाने का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ा महंगा
विजय कुमार नामक व्यक्ति ने गाने के लिए सब्सक्रिप्शन लिया हुआ था. किसी कारण के चलते कंपनी ने उनके खाते से ज्यादा पैसे काट लिए. पैसे वापस लेने के लिए उन्होंने गूगल खोला और उस पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया, उन्हें पहले जो नंबर दिखा उन्होंने बिना चेक किए उसी पर कॉल लगा दी.
खुशी-खुशी लाया दूल्हन, दूल्हे ने प्यार से खोला दरवाजा, फिर बिखर गए सुहागरात के अरमान
यह है मामला
ठग भी इसी फिराक में बैठा हुआ था. जैसे ही विजय ने फोन घुमाया, ठग कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात करने लगा. उसने पहले विजय कुमार के मोबाइल पर ओटीपी भेजा. इसके बाद उसने उनकी पत्नी के मोबाइल पर भी ओटीपी भेजा. ओटीपी बताने के कुछ देर बाद विजय कुमार के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 82 हजार रुपये निकाले गए हैं. वहीं तुंरत ही उनकी पत्नी के मोबाइल पर भी एक मैसेज आया. उसमें लिखा था कि उनके खाते से लगभग 77 हजार रुपये निकाले गए हैं. इतना देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. दंपति ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने जांच शुरू की
थाना प्रभारी का कहना है कि विजय कुमार ने जो म्यूजिक सब्सक्रिप्शन लिया था उसके लिए कंपनी ने 600 रुपये काट लिए थे जो प्लान से ज्यादा कीमत थी. इसलिए विजय ने रुपये वापस लेने के हिसाब से गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर निकाला जोकि ठग निकला. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.
[ad_2]
Source link