[ad_1]
- December 22, 2024, 10:47 IST
- cricket NEWS18HINDI
मेलबर्न. भारतीय टीम ने मेलबर्न में लगातार दूसरे दिन भी जमकर पसीना बहाया. नेट्स के दौरान रोहित और आकाशदीप को चोट भी लगी . प्रेस कॉंफ्रेंस के लिए आकाशदीप ने कहा कि पिच सफेद बॉल की प्रेक्टिस के लिए सहीं पर रेड बॉल के लिए नहीं. रोहित और अपनी चोट पर आकाश के कहा कि चोट की ज्यादा चिंता नहीं है. बॉक्सिंग डे के लिए उन्होनें कहा कि वो बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार है.
[ad_2]
Source link