[ad_1]
Last Updated:
Khesari Lal Yadav News: बिहार के भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है. वह बचपन में खेत, खलियान से संघर्ष शुरू किए थे. भैंस चराने से भोजपुरी सुपरस्टार बनने तक का सफर का उनका सफर रहा …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- खेसारी लाल यादव की कहानी प्रेरणादायक है.
- भैंस चराने से भोजपुरी सुपरस्टार बने खेसारी लाल यादव.
- आज भी खेसारी का परिवार मवेशी पालता और दूध बेचता है.
छपरा: बिहार के अभिनेता खेसारी लाल यादव की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है. उन्होंने सफलता के पीछे कई मुसीबतों का सामना किया है. उन्होंने खेत, खलियान, बाग बगीचे से संघर्ष शुरू किया, जिसे आज भी उनके पिता और चाचा सहित परिवार के अन्य सदस्य जारी रखते हैं. खेसारी लाल यादव सारण जिले के रसूलपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने भैंस चराने से लेकर भोजपुरी के सुपरस्टार बनने तक संघर्ष किया है.
गीत गाने का बचपन से था शौक
खेसारी लाल यादव के चाचा मेघनाथ यादव ने लोकल 18 को बताया कि खेसारी लाल यादव मेरा भतीजा है और वह शुरू से ही मेहनती था. वह खेत में काम करता था और पढ़ाई करता था. घर की माली स्थिति खराब थी. इसलिए ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए, लेकिन उन्हें गीत गाने का शौक था. वह जब भी भैंस चराने जाते थे तो भी गीत गाकर साथियों को सुनाते थे.
मैट्रिक पास करने के बाद छोटे-छोटे प्रोग्राम में गीत गाने लगा, जिसे लोग खूब पसंद करने लगे. उसके बाद एल्बम आने लगे और वह सुपरहिट होने लगे. इसके बाद वह फिल्मों में काम करने लगा और उसे सफलता भी मिली. आज वह एक सुपरस्टार के रूप में जाने जाता है. खेसारी लाल यादव भैंस चराना, दूध निकालना और पढ़ाई करना बखूबी जानते थे. उन्होंने भैंस चराने से लेकर सुपरस्टार बनने तक काफी संघर्ष किया है.
जानें खेसरी लाल के चाचा ने क्या कहा
मेघनाथ यादव से पूछा गया कि खेसारी यादव की पढ़ाई कहां से हुई तो उन्होंने कहा कि ‘स्कूल से भईल कवनो चवरा से थोड़े भईल और सेकंड आ फर्स्ट तो हमारा बुझाला ना. जब पूछा गया कि खेसारी लाल यादव भैंस-गाय चराय हैं कि नहीं, तो उन्होंने कहा कि जो अहीर के कोख में जन्म ले ले बा, उ भईस चराई ना त जाइ कहा’.
खेसरी लाल के यहां आज भी बेचते हैं दूध
आज भी हम लोग भैंस गाय पालते हैं और दूध निकाल कर बेचते हैं. जहां से खेसारी लाल यादव का संघर्ष शुरू हुआ था. वह संघर्ष आज भी परिवार के लोग करते हैं. यहां मवेशी पालना और दूध बेचने का काम आज भी जारी है.
[ad_2]
Source link