Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ASUS भारत में इसी महीने एक ऐसा लैपटॉप लॉन्‍च करने वाला है, जि‍स पर आप खड़े हो जाएं या उस पटक दें या लैपटॉप पर पानी ग‍िर जाए, तो भी कुछ नहीं होगा. है न जोरदार! आइये आपको इस जोरदार लैपटॉप के बारे में पूरी ड‍िटेल …और पढ़ें

ग‍िरने पर भी टूटेगा नहीं, ना पानी में होगा खराब, ASUS इसी महीने ला रहा ऐसा जोरदार लैपटॉप

Asus और फ्ल‍िपकार्ट म‍िलकर ला रहे हैं वाटरप्रूफ और मजबूत लैपटॉप जो ग‍िरने पर भी टूटेगा नहीं

हाइलाइट्स

  • ASUS 15 अप्रैल को नया लैपटॉप लॉन्च करेगा.
  • लैपटॉप पानी, गिरने और वजन से सुरक्षित रहेगा.
  • ASUS और फ्लिपकार्ट मिलकर इस लैपटॉप को तैयार कर रहे हैं.

नई द‍िल्‍ली. अपने साथ आप जब भी लैपटॉप लेकर चलते हैं, तो उसका खास ध्‍यान रखना होता है आपको. लैपटॉप ग‍िरे नहीं, कोई भारी चीज लैपटॉप ना रखें, अगर बार‍िश हो रही है तो आप खुद से ज्‍यादा लैपटॉप को कवर करके चलते हैं. लेक‍िन अब आपको अपने लैपटॉप को इतन बचाकर चलने की जरूरत नहीं है. क्‍योंक‍ि ASUS ने एक ऐसा लैपटॉप तैयार क‍िया है, जिसे आप पटक दें या उस पर चढ़ जाएं या पानी ग‍िरा दें… तो भी कुछ नहीं होगा. ASUS ये लैपटॉप फ्ल‍िपकार्ट के साथ म‍िलकर तैयार कर रहा है और भारत में इसे इसी महीने 15 अप्रैल को लॉन्‍च क‍िया जा रहा है.

है न बहुत ही मजेदार बात! अब आपको एक ऐसा लैपटॉप म‍िलने वाला है, जो स्‍मार्टफोन की खूब‍ियों के साथ आने वाला है. हालांकि इस लैपटॉप के ड‍िटेल को फ‍िलहाल गुप्त रखा गया है, लेक‍िन टि‍प्‍सटर्स जो जानकारी दे रहे हैं, उसके मुताब‍िक अगली पीढ़ी का ये ASUS लैपटॉप, एक एडवांस गेमिंग डिवाइस होगा और AI-संचालित स्मार्ट तकनीक से लैस होगा.  asus laptops, waterproof laptop, asus laptop under 50000, best laptop for office work, tech news, tech news hindi

YouTube पर पेज तैयार 
इस लैपटॉप के नाम का भी कंपनी ने खुलासा नहीं क‍िया है. हालांक‍ि यूट्यूब पर ASUS इंड‍िया ने इसका पेज तैयार कर द‍िया है, जहां पर इसके लॉन्‍च की लाइव स्‍ट्रीम‍िंंग होने वाली है. पेज पर ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है. बस ASUS x Flipkart ल‍िखा गया है और ये जानकारी दी गई है क‍ि ये 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्‍च होगा. यूट्यूब पर दी गई जानकारी से ये भी पता चलता है क‍ि इसे खासतौर ब‍िजनेस सेग्‍मेंट के ल‍िए उतारा जा सकता है.

ASUS के कंट्री हेड प्रेस‍िडेंट और डायरेक्‍टर एर‍िक ओउ ने यूट्यूब पर एक वीड‍ियो में कहा क‍ि वो भारतीय कंज्‍यमर्स के ल‍िए एक ऐसा लैपटॉप लेकर आ रहे हैं, जो लैपटॉप बाजार का गेमचेंजर बन सकता है. उन्‍होंने वीड‍ियो में कहा क‍ि आने वाला लैपटॉप, टेक्‍नोलॉजी को देखने का आपका नजर‍िया बदल देगा.

वहीं फ्ल‍िपकार्ट के सुजीत अगाशे ने कहा क‍ि अब आपका इंतजार खत्‍म होने वाला है. ASUS और फ्ल‍िपकार्ट म‍िलकर एक ऐसा प्रोडक्‍ट ला रहे हैं, जो आपके एक्‍सपीर‍िएंस को पूरी तरह बदल देगा.

hometech

ग‍िरने पर भी टूटेगा नहीं, ना पानी में होगा खराब, ASUS ला रहा ऐसा जोरदार लैपटॉप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment