Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bareilly Latest News: यूपी में बरेली के रहने वाले राज आर्य की मौत के मामले में पुलिस ने आज पत्नी सिमरन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सिमरन से पूछताछ कर रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

‘गिरफ्तार हुई सिमरन’, रील्स देख फिदा हुआ था राज, पुलिस पूछताछ में सामने आएगा मौत का सच

आरोपी पत्नी सिमरन.

हाइलाइट्स

  • बरेली में राज आर्य की मौत के मामले में पत्नी सिमरन गिरफ्तार.
  • सिमरन पर राज को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप.
  • बरेली पुलिस की टीम सिमरन से पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना

बरेली. उत्तर प्रदेश में बरेली के राज आर्य की मौत के बाद अब इस मामले में कई नए खुलासे हो रहे है. पत्नी सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ही राज को अपना जीवनसाथी बनाया और इंस्टाग्राम से ही अपने राज को आत्महत्या के लिए उकसाया. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम से ही पति से लगातार दूरियां बढ़ती चली गई और पति राज अपनी पत्नी सिमरन से दूरी बर्दाश्त नहीं कर सका और दो दिन पहले 9 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने राज के परिजनों की शिकायत पर पत्नी सिमरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज उसको गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सिमरन से पूछताछ में जुटी हुई है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी जो राज आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया.

राज और सिमरन की ये लव स्टोरी बरेली के थाना इज्जतनगर के मुंशी नगर की है. राज बरेली जिला के मुंशी नगर का रहने वाला था तो वहीं सिमरन शाहजहांपुर जिले की रहने वाली है. दरअसल, राज पेसे से एक निजी कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर था. तो वहीं शाहजहांपुर की सिमरन इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. राज इंस्टाग्राम पर सिमरन की रील देखकर सिमरन पर फिदा हो गया और पहले लाइक फिर कमेंट बाजी से शुरू हुई इंस्टाग्राम की यह दोस्ती शादी तक पहुंच गई.

रास्ते में पड़ा था पर्स, देखते ही महिला कांस्टेबल ने लिया उठा, धीरे से खोलकर देखा, अंदर जो मिला…

राज के परिजनों की माने तो पिछली साल 21 अप्रैल को राज और सिमरन दोनों ने लव मैरिज कर ली. पिछले ही महीने सिमरन एक बच्चे की मां बन गई. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन करीब एक सप्ताह से दोनों के बीच विवाद होने लगा और इन्हीं विवाद के बाद सिमरन जहां एक और अपने पति के खिलाफ बरेली में पुलिस से शिकायत करती थी तो दूसरी ओर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज के खिलाफ भड़काऊ स्टेटस वायरल करती थी. राज सोचता था कि सिमरन एक दिन अपनी गलती मान लेगी और वह वापस आ जाएगी, लेकिन सिमरन लगातार स्टेटस लगाकर राज को परेशान करती रही.

लेकिन राज यह सब देखकर बहुत दुखी होता रहा और जब उसे लगा कि अब सिमरन उसके पास नहीं आएगी तो उसने दो दिन पहले 9 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भाई राज के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने राज की पत्नी सिमरन और उसके तीन परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और आज पुलिस ने पत्नी सिमरन को पति राज को हत्या के लिए उकसाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सिमरन से पूछताछ में जुटी है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी जो इस तरह से स्टेटस लगाकर राज को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.

homeuttar-pradesh

‘गिरफ्तार हुई सिमरन’, रील्स देख फिदा हुआ था राज, पूछताछ कर रही पुलिस

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment