[ad_1]
Last Updated:
जय बच्चन ने हाल ही में महाकुंभ में मची भगदड़ और गंगा के पानी को सबसे दूषित बताया था. साथ ही उन्होंने महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं. उनके बयानों के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने झ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गंगा में शवों के बयान पर जया बच्चन की निंदा
- विश्व हिंदू परिषद ने लगाए जया पर झूठ फैलाने के आरोप
- अरुण गोविल बोले- क्या उनके पास सबूत हैं?
नई दिल्लीः जया बच्चन न सिर्फ अभिनय बल्कि कई मुद्दों पर राजैतिक बयान देने के लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर ऐसा कुछ बोल दिया है कि कुछ लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जी हां, हाल ही में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को गंगा में कथित तौर पर बहाए जाने के बारे में कंट्रोवर्सियल कमेंट करने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) की नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की गिरफ्तारी की मांग की है.
VHP ने जया बच्चन के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
VHP के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बच्चन के बयान की आलोचना करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और आरोप लगाया कि इससे देश में अस्थिरता फैल सकती है. PTI के हवाले से शर्मा ने कहा, ‘झूठे और झूठे बयान देकर सनसनी फैलाने के लिए जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’ यह विवाद संसद के बाहर मीडिया को दिए गए बच्चन के बयान से उपजा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि न केवल गंगा का पानी प्रदूषित है, बल्कि मृतकों के शवों को भी नदी में फेंका गया है.
वहीं अभिनेता और बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने भी बच्चन के कमेंट्स की निंदा की और उनके दावे का समर्थन करने के लिए सबूत मांगे है. ANI से बात करते हुए गोविल ने कहा, ‘क्या उन्होंने कोई सबूत दिया है? उन्होंने कुछ नहीं दिया है, इसलिए उन्हें यह सब कहने का कोई अधिकार नहीं है.’ परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी बच्चन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनके बयानों पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘मुझे राजनीतिक सवालों का जवाब देना पसंद नहीं है, लेकिन यह देश के बारे में है. प्रदूषण का मुद्दा उठाया गया है- प्रयागराज इस समय सबसे प्रदूषित जगह है. मुझे लगता है कि प्रयागराज अब दुनिया का सबसे बड़ा जिला और शहर बन गया है.’ सरस्वती ने इस बात पर जोर दिया कि कुंभ मेला एक एकीकृत आध्यात्मिक आयोजन बना हुआ है, जिसमें विदेशों से आने वाले भी लाखों श्रद्धालु हैं.
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan says, “… Where is the water most contaminated right now? It’s in Kumbh. Bodies (of those who died in the stampede) have been thrown in the river because of which the water has been contaminated… The real issues are not being… pic.twitter.com/9EWM2OUCJj
— ANI (@ANI) February 3, 2025
[ad_2]
Source link